सनातन विवाद: अन्नामलाई ने तमिलनाडु के मंत्री के इस्तीफे की मांग की
सनातन विवाद: अन्नामलाई ने तमिलनाडु के मंत्री के इस्तीफे की मांग की
चेन्नई, 11 सितंबर (भाषा) भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने सोमवार को राज्य के हिंदू धर्मादा मंत्री पीके शेखर बाबू के तत्काल इस्तीफे की मांग करते हुए धरना दिया।
अन्नामलाई यहां हाल में हुए सनातन धर्म विरोधी सम्मेलन में बाबू की भागीदारी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे।
सम्मेलन में द्रमुक नेता एवं राज्य के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा की गई टिप्पणियों से देश में बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।
बाबू के खिलाफ नुंगमबक्कम में विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों को संबोधित करने के बाद अन्नामलाई ने धर्मादा कार्यालय की ओर जुलूस का नेतृत्व किया और फिर सड़क पर धरने पर बैठ गए। उनके अनेक समर्थक भी इस धरने में शामिल हुए।
उन्होंने सनातन धर्म विरोधी सम्मेलन में बाबू की भागीदारी पर आपत्ति जताई और कहा कि मंत्री को अपने पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
भाषा
नेत्रपाल वैभव
वैभव

Facebook



