जयपुर, तीन दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘संचार साथी’ ऐप को लेकर बुधवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हर मोबाइल में यह ऐप मौजूद होना नागरिकों की जासूसी का प्रयास है।
गहलोत ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘हर मोबाइल में ‘संचार साथी’ ऐप डालना भाजपा सरकार द्वारा हर नागरिक की निजता का उल्लंघन कर उनकी जासूसी करने का प्रयास है।’’
कांग्रेस नेता के अनुसार, ‘‘यह सर्विलांस शासन का एक नया स्तर है। कोई भी नागरिक अपने मोबाइल से किससे बात करेगा, क्या बात करेगा यह सब अब सरकार की जानकारी में होगा।’’
गहलोत ने कहा, ‘‘यदि इसके लिए सुरक्षा कारणों की दलील दी जा रही है तो उसके लिए सर्विलांस के नियम-कायदे पहले से मौजूद हैं। यह देश के सभी नागरिकों को डराने और ब्लैकमेल करने का प्रयास है। सभी नागरिकों को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए।’’
संचार मंत्रालय के 28 नवंबर के आदेश में सभी मोबाइल उपकरण विनिर्माताओं को सभी नए हैंडसेट में अनिवार्य रूप से ‘संचार साथी’ ऐप पहले से इंस्टॉल करने को कहा गया है और मौजूदा मोबाइल फोन पर अपडेट के माध्यम से इसे इंस्टॉल करने का निर्देश दिया गया है।
सरकार के इस आदेश पर विवाद शुरू हो गया। मंगलवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा और अन्य कुछ विपक्षी सदस्यों ने इसे अनिवार्य किए जाने की आलोचना की। हालांकि संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि ‘संचार साथी’ ऐप के माध्यम से न तो जासूसी संभव है और ना होगी।
भाषा पृथ्वी शोभना शफीक
शफीक