World Tiger Day: रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने बनाया 15 फीट लंबा बाघ, देखें रेत की मूर्ति की तस्वीर
World Tiger Day: रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक बनाया 15 फुट लंबा बाघ, देखें रेत की मूर्ति की तस्वीर! World Tiger Day
ओडिशा। World Tiger Day प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर ओडिशा के पुरी में एक समुद्र तट पर बाघ के आकार की रेत की मूर्ति की एक तस्वीर ट्वीट की। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल 29 जुलाई को मनाया जाने वाला यह दिन देखने लायक है, क्योंकि जानवरों के अवैध शिकार और तस्करी के परिणामस्वरूप केवल कुछ हजार बाघ ही जंगल में बचे हैं।
World Tiger Day यह तस्वीर, जो राष्ट्रीय पशु की रक्षा के लिए एक अपील है और इसे 1.5K से अधिक बार पसंद किया गया है, ने सोशल मीडिया पर प्रशंसा बटोरी है।
#WATCH | Odisha: Sand artist Sudarsan Pattnaik created a 15-foot tall tiger on the occasion of World Tiger Day, in Puri. (28.07) pic.twitter.com/XJDCR2Iaf9
— ANI (@ANI) July 29, 2023

Facebook



