संदेशखालि चुनाव हिंसा: राज्यपाल ने किया ममता बनर्जी से हस्तक्षेप का अनुरोध

संदेशखालि चुनाव हिंसा: राज्यपाल ने किया ममता बनर्जी से हस्तक्षेप का अनुरोध

संदेशखालि चुनाव हिंसा: राज्यपाल ने किया ममता बनर्जी से हस्तक्षेप का अनुरोध
Modified Date: June 2, 2024 / 09:27 pm IST
Published Date: June 2, 2024 9:27 pm IST

कोलकाता, दो जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने रविवार को कहा कि संदेशखालि में चुनाव बाद हुई हिंसा की खबरों से वह चिंतित हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तत्काल हस्तक्षेप करने और वहां शांति बहाल करने की अपील की।

बोस ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि उन्होंने बनर्जी को पत्र लिखकर उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में हुई हिंसा की घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं संदेशखालि में हालात को लेकर चिंतित हूं। मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कल मतदान समाप्त होने के कुछ ही घंटों बाद संदेशखालि में महिलाओं पर हमले की घटनाएं हुई हैं। मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘यदि इस तरह के हमले जारी रहे और निवासियों पर अत्याचार किया गया तो मैं उनके लिए राजभवन के दरवाजे खोल दूंगा ताकि वे यहां आकर रहें। उन्हें यहां सुरक्षित आश्रय प्रदान किया जाएगा।’’

चुनाव समाप्त होने के बाद रविवार को संदेशखालि में महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प हुई। दरअसल पुलिस वहां एक रात पहले पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेने गई थी और उसने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया था तभी झड़प हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदेशखालि के अगरहाटी गांव में जब पुलिस उन पर कथित रूप से हमला करने वाले कुछ लोगों की तलाश में वहां गई थी तब वहां की महिलाओं ने रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवानों के साथ हाथापाई की, पेड़ गिरा दिए और सड़कें जाम कर दीं।

भाषा शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में