तेलंगाना में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संक्रांति
तेलंगाना में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संक्रांति
हैदराबाद, 15 जनवरी (भाषा) तेलंगाना में बृहस्पतिवार को फसलों की कटाई का पर्व ‘संक्रांति’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर लोगों ने अपने घर के बाहर ‘मुग्गु’ (रंगोली) बनाई और मंदिर जा कर पूजा की।
इस तीन दिवसीय पर्व की शुरुआत बुधवार को भोगी के साथ हुई, जिसमें लोगों ने अलाव जलाया तथा पूजा की।
संक्रांति का त्योहार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तीन दिन तक क्रमशः भोगी, संक्राति और फिर कनुमा के रुप में मनाया जाता है। कनुमा के दिन लोग अपने मवेशियों की पूजा करते हैं।
तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और अन्य नेताओं ने प्रदेशवासियों को संक्रांति की शुभकामनाएं दी।
इस तीन दिनों में रंगोली प्रतियोगिता, पतंगबाजी प्रतियोगिता, हरिदासुलु (सांस्कृतिक वेशभूषा में भगवान विष्णु के भक्त लोगों के घर जा कर भक्ति गीत गाते हैं तथा लोग उन्हें दान देते हैं) तथा गंगिरेद्दु (इसमें बैलों को सजाया जाता है) जैसे पारंपरिक आयोजन हुए।
इस पर्व को मनाने के लिए हैदराबाद से हजारों लोग अपने पैतृक घर गए।
संक्रांति की शुरुआत के पहले मंगलवार को यहाँ परेड ग्राउंड में ‘‘अंतरराष्ट्रीय पतंग और मिठाई महोत्सव’’ का शुभारंभ किया गया।
भाषा मनीषा
मनीषा

Facebook


