सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव : नाम वापसी के बाद अब 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव : नाम वापसी के बाद अब 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव : नाम वापसी के बाद अब 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: November 21, 2022 9:45 pm IST

जयपुर,21 नवंबर (भाषा) राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अब दस उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं। मतदान पांच दिसंबर को होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सोमवार को नाम लेने की नियत अवधि तक निर्दलीय उम्मीदवार सांवरमल प्रजापत ने अपना नाम वापस लिया, अब कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं।

गुप्ता ने बताया कि अब चुनावी रण में निर्दलीय उम्मीदवार विजय पाल सिंह श्योराण, भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सांवरमल मेघवाल, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के परमाना राम, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लालचंद, निर्दलीय सुभाष चंद्र, निर्दलीय उमेश साहू, निर्दलीय प्रेम सिंह, निर्दलीय सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित शेष रह गए हैं।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही पुलिस एवं संबंधित विभागों की टीमों ने विधानसभा क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि अब तक दो करोड़ आठ लाख रुपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की है तथा अवैध शराब की धरपकड़ तेजी से की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 1.62 करोड़ रुपये मूल्य की 23 हजार लीटर अवैध शराब, 10 लाख रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ और लगभग 36 लाख रुपए मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जब्त किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान पांच दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। आठ दिसंबर को मतगणना होगी। इस निर्वाचन क्षेत्र में दो लाख 89843 मतदाता हैं।

कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

भाषा पृथ्वी कुंज

अमित राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में