सरपंच हत्याकांड के आरोपियों को जेल में वातानुकूलित कमरा, विशेष भोजन दिया गया: भाजपा विधायक

सरपंच हत्याकांड के आरोपियों को जेल में वातानुकूलित कमरा, विशेष भोजन दिया गया: भाजपा विधायक

सरपंच हत्याकांड के आरोपियों को जेल में वातानुकूलित कमरा, विशेष भोजन दिया गया: भाजपा विधायक
Modified Date: April 2, 2025 / 08:56 pm IST
Published Date: April 2, 2025 8:56 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, दो अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश धस ने बुधवार को आरोप लगाया कि सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के आरोपियों को बीड जिला जेल में वातानुकूलित कमरा और विशेष भोजन जैसी विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

धस ने मांग की कि मामले के आरोपियों को अन्य जिलों की जेलों में स्थानांतरित किया जाए।

बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को कथित रूप से अगवा कर प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई।

 ⁠

देशमुख ने एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश करने वालों को रोका था जिसके बाद उनपर हमला कर हत्या कर दी गयी। इस मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और पूर्व राज्य मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बीड़ में जिला योजना समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में विधायक धस ने कहा, ‘इन आरोपियों को विशेष भोजन दिया जा रहा है और वातानुकूलित कमरा भी उपलब्ध कराया गया है। उन्हें नियमित रूप से मोबाइल फोन पर बातचीत करने की अनुमति दी जा रही है।’

उन्होंने सवाल उठाया, ‘अगर अन्य मामलों के आरोपियों को नासिक और छत्रपति संभाजीनगर नगर की जेलों में भेजा जा सकता है, तो क्या वाल्मिक कराड और अन्य आरोपी जेल प्रशासन के रिश्तेदार हैं? इन्हें अमरावती या नागपुर की जेल में स्थानांतरित किया जाना चाहिए।’

भाजपा विधायक ने यह भी दोहराया कि जेल में कराड पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने हमला किया था।

उन्होंने कहा, ‘बीड़ जेल में पहले भी झगड़ा और मारपीट हो चुकी है। अगर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के कैदियों को दूसरे जिलों में भेजा गया, तो फिर उनके विरोधी पक्ष के आरोपियों को क्यों स्थानांतरित नहीं किया जा रहा?

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में