सत्यजीत रे की ‘अरण्येर दिन रात्रि’ सात नवंबर को कोलकाता में दिखाई जाएगी
सत्यजीत रे की ‘अरण्येर दिन रात्रि’ सात नवंबर को कोलकाता में दिखाई जाएगी
कोलकाता, 28 अक्टूबर (भाषा) डिजिटल तकनीक की मदद से संरक्षित और मई में कान फिल्म महोत्सव में दिखाई गई सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘अण्येर दिन रात्रि’ सात नवंबर को यहां कोलकाता के प्रिया सिनेमा में दिखाई जाएगी। थिएटर के मालिक और फिल्म निर्माता के परिवार के सदस्य अरिजीत दत्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन’ और ‘द फिल्म फाउंडेशंस वर्ल्ड सिनेमा प्रोजेक्ट’ के सहयोग से इस फिल्म को संरक्षित करने का काम इटली के बोलोग्ना में ‘लिमैजिन रिट्रोवाटा’ में किया गया और रे के निर्देशक पुत्र संदीप एवं दत्ता परिवार ने संरक्षण कार्य को मंजूरी दी।
संरक्षण की प्रक्रिया के दौरान ‘अरण्येर दिन रात्रि’ की फिल्म पर चढ़ी धूल, खरोंच और डिजिटल रूप से धुंधली तस्वीरों जैसी समस्याओं को दूर किया गया जबकि कुछ खंडों में ध्वनि की गुणवत्ता में सुधार के लिए बीएफआई (ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट) राष्ट्रीय अभिलेखागार द्वारा संरक्षित ‘मैग्नेटिक ट्रैक’ का उपयोग किया गया।
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि फिल्म के संरक्षित स्वरूप को पहली बार सात नवंबर को प्रिया सिनेमा में विशेष स्क्रीनिंग के दौरान दिखाया जाएगा। इसके बाद आठ नवंबर को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में महान फिल्मकार को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य द्वारा संचालित ‘सिंगल स्क्रीन कॉम्प्लेक्स’ नंदन में इसकी स्क्रीनिंग की जाएगी।
दत्ता ने कहा कि संरक्षित फिल्म को कुछ अन्य सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश

Facebook



