Satyapal Malik Death News: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, सियासी गलियारे में शोक
Satyapal Malik Death News: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, सियासी गलियारे में शोक
Satyapal Malik Death News: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार / Image Source: File
- सत्यपाल मलिक का निधन
- लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे
- जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय जैसे राज्यों में राज्यपाल रह चुके हैं
नई दिल्ली: Satyapal Malik Death News भारत के सियासी गलियारे से दुखद खबर सामने आई है। दरअसल जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन हो गया। सत्यपाल मलिक लंबे समय से बीमार चल रहे और दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। परिवारिक सूत्रों की मानें तो उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी और आज दोपहर उनका निधन हो गया। बता दें कि वह जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय जैसे राज्यों में गवर्नर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके थे।
मिली जानकारी के अनुसार सत्यपाल मलिक लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। हालत, ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें 11 मई को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका आज निधन हो गया।
पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी नहीं रहें।#satyapalmalik
— Satyapal Malik (@SatyapalMalik6) August 5, 2025
बता दें कि छात्र राजनीति से करियर की शुरुआत करने वाले सत्यपाल मलिक समाजवादी विचारधारा से निकले नेता थे। एक सांसद से लेकर गवर्नर तक का सफर तय करने वाले सत्यपाल मलिक आखिरी कुछ सालों में भाजपा से जुड़े थे और कई राज्यों में गवर्नर के तौर पर सेवाएं दीं। हालांकि बीते कुछ सालों से वह सरकार के खिलाफ मुखर थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया था।

Facebook



