Save Democracy Demonstration : ‘बीजेपी सांसदों की हवा निकल गई’..! राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, इन मुद्दों को लेकर कर दी सवालों की बौछार

Save Democracy Demonstration in Rahul Gandhi: जो लोग खुद के देशभक्त होने का दावा करते हैं, उनकी हवा निकल गई।

Save Democracy Demonstration : ‘बीजेपी सांसदों की हवा निकल गई’..! राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, इन मुद्दों को लेकर कर दी सवालों की बौछार

Congress announces five guarantees for youth

Modified Date: December 22, 2023 / 02:23 pm IST
Published Date: December 22, 2023 2:10 pm IST

Save Democracy Demonstration in Rahul Gandhi : नई दिल्ली। सदन के बाहर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा मिमिक्री करने एवं विपक्षी सांसदों के नि​लंबित होने पर अभी भी बवाल मचा हुआ है। देश के कोने कोने में दोनों की पक्षों के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच आज विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज शुक्रवार को I.N.D.I.A के घटक दल जंतर-मंतर पर जुटे। सेव डेमोक्रेसी प्रोटेस्ट (लोकतंत्र बचाओ प्रदर्शन) में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार समेत विपक्षी पार्टियों के कई नेता मौजूद रहे।

read more : ACS Level Officers New Responsiblity: सीएम डॉ मोहन यादव ने ACS स्तर के अधिकारियों को दी संभागों की बड़ी जिम्मेदारी, यहां देखें पूरी लिस्ट 

Save Democracy Demonstration in Rahul Gandhi : प्रदर्शन कर रहे सभी नेताओं के संसद की सुरक्षा चूक पर राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग खुद के देशभक्त होने का दावा करते हैं, उनकी हवा निकल गई। साथ ही कहा कि आज देश में बोलने की आजादी खत्म हो रही है और युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में युवा अपने फोन पर साढ़े 7 घंटे सोशल मीडिया पर रहता है, क्योंकि उनको रोजगार नहीं दिया, यही हिन्दुस्तान की सच्ची हालत है। इसलिए ये युवा संसद में कूद कर आए। यही भावना हिन्दुस्तान के हर युवा में है। संसद की सुरक्षा को लेकर सदन में विरोध करने पर लोकसभा-राज्यसभा से 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था।

 ⁠

सांसदों के निलंबन पर बोले राहुल गांधी

सांसदों के निलंबन का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले संसद भवन में दो-तीन युवा कूदकर अंदर आ गए। उन्हें कूदते हुए हम सबने देखा। वे अंदर आए, उन्होंने थोड़ा धुआं फैलाया, भाजपा के सभी सांसद भाग गए… जो अपने आप को देश भक्त कहते हैं उनकी हवा निकल गई थी.. वे अंदर कैसे आए? संसद के अंदर वे गैस का सिलेंडर ले आए?… उन्होंने ये विरोध क्यों किया? उसका कारण क्या था? बेरोज़गारी!… इस देश का युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है। अमित शाह से सवाल से पूछा कि आप गृह मंत्री हैं ये दो युवा संसद में कैसे आ गए? तो उन्होंने जवाब नहीं दिया बल्कि 150 सांसदों को बाहर कर दिया।’

 

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल का बयान

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल कहते हैं, ”विपक्ष एकजुट है. देश एकजुट है. जिस तरह से भारत की ये सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों और यहां तक कि संसदीय परंपराओं को भी नष्ट कर रही है, ये बात किसी को हजम नहीं हो रही है और इसीलिए पूरे भारत गुट की पार्टियां विरोध कर रही हैं.” यहां जंतर-मंतर पर…”

भाजपा सरकार एक दलित को बोलने नहीं दे रही है?-खरगे

जंतर-मंतर पर इंडिया ब्लॉक के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, “हमारे संविधान के तहत, हर किसी को बोलने का अधिकार है। जब हम (संसद में) नोटिस देते हैं तो हमें नोटिस पढ़ने का मौका भी नहीं दिया जाता है। क्या मुझे यह कहना चाहिए” भाजपा सरकार एक दलित को बोलने नहीं दे रही है? आप हमारे बोलने का अधिकार नहीं छीन सकते। यह आजादी हमें जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी ने दी थी। आप विपक्षी सांसदों को निलंबित करते हैं और निर्विरोध कानून पारित करते हैं..हमें एक साथ लड़ना होगा। ”

इंडिया अलायंस को सत्ता में लाना चाहिए-शशि थरूर

सांसदों के बड़े पैमाने पर निलंबन के खिलाफ भारत ब्लॉक के विरोध पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर कहते हैं, “दुनिया में लोकतंत्र के इतिहास में, 146 सांसदों को कभी निलंबित नहीं किया गया है… लोगों को पता होना चाहिए कि लोकतंत्र खतरे में है। विरोध यह बताने के लिए है” लोगों का कहना है कि जो कुछ भी हो रहा है वह देश के भविष्य के लिए गलत है… इसका एक ही समाधान है, लोगों को इस सरकार को बदलना चाहिए और इंडिया अलायंस को सत्ता में लाना चाहिए…”

इंडिया ब्लॉक के विरोध पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम

सांसदों के बड़े पैमाने पर निलंबन के खिलाफ इंडिया ब्लॉक के विरोध पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम कहते हैं, “विपक्ष की ओर से गृह मंत्री से बयान मांगना स्वाभाविक था… लेकिन सरकार हमारे अनुरोध पर ध्यान नहीं देने पर अड़ी हुई थी। इसलिए संसद के भीतर विरोध प्रदर्शन हुए। सरकार की प्रतिक्रिया विपक्ष के 146 सदस्यों को निलंबित करना और कानून लागू करना था, जिसके भारत में लोगों के दैनिक जीवन पर दूरगामी परिणाम होंगे… सरकार एक संसद बनाना चाहती है जो बिना किसी चर्चा के केवल उनके सभी कानूनों पर मुहर लगाने वाला सदन होगा… इसलिए वे चाहते हैं कि संसद बिल्कुल चीन या उत्तर कोरिया की तरह हो… यह संसदीय प्रणाली में लोगों के विश्वास के साथ विश्वासघात है। हम इसे उजागर करना चाहता हूं और उन्हें बताना चाहता हूं कि संसद में जो हो रहा है वह भारत के लिए अच्छा नहीं है…”

क्या सभी सांसद बाहर रहेंगे तो संसद चलेगी?-अज़हरुद्दीन

सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया ब्लॉक का विरोध, कांग्रेस नेता मोहम्मद अज़हरुद्दीन का कहना है, “संसद के सदस्यों को निलंबित किया जाता है, यह लोकतंत्र नहीं है। 5 या 6 ठीक हैं लेकिन लगभग 150 सदस्यों को निलंबित करना लोकतंत्र नहीं है। यह संदेश लोगों तक पहुंचना चाहिए। कैसे” क्या सभी सांसद बाहर रहेंगे तो संसद चलेगी?…ऐसा कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। एक सांसद को अपनी बात रखने का विशेषाधिकार है…।”

 

जानें क्या है पूरा माजरा

बता दें कि 13 दिसंबर को लोकसभा में दो शख्स घुस आए थे, उन्हें सांसदों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इसको लेकर विपक्षी सांसद पीएम मोदी और अमित शाह से बयान देने की मांग रहे थे। हंगामे के चलते 14 से 21 दिसंबर तक लोकसभा और राज्यसभा से 146 सांसद सस्पेंड हुए। इसमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के 61 सांसद हैं। वहीं 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई विपक्षी गठबंधन की बैठक में भी सांसदों के सस्पेंशन का मुद्दा उठा था। विपक्षी दलों ने सांसदों के सस्पेंशन की निंदा की और इसके खिलाफ विरोध करने का फैसला किया।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years