Save Democracy Demonstration : ‘बीजेपी सांसदों की हवा निकल गई’..! राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, इन मुद्दों को लेकर कर दी सवालों की बौछार
Save Democracy Demonstration in Rahul Gandhi: जो लोग खुद के देशभक्त होने का दावा करते हैं, उनकी हवा निकल गई।
Congress announces five guarantees for youth
Save Democracy Demonstration in Rahul Gandhi : नई दिल्ली। सदन के बाहर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा मिमिक्री करने एवं विपक्षी सांसदों के निलंबित होने पर अभी भी बवाल मचा हुआ है। देश के कोने कोने में दोनों की पक्षों के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच आज विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज शुक्रवार को I.N.D.I.A के घटक दल जंतर-मंतर पर जुटे। सेव डेमोक्रेसी प्रोटेस्ट (लोकतंत्र बचाओ प्रदर्शन) में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार समेत विपक्षी पार्टियों के कई नेता मौजूद रहे।
Save Democracy Demonstration in Rahul Gandhi : प्रदर्शन कर रहे सभी नेताओं के संसद की सुरक्षा चूक पर राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग खुद के देशभक्त होने का दावा करते हैं, उनकी हवा निकल गई। साथ ही कहा कि आज देश में बोलने की आजादी खत्म हो रही है और युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में युवा अपने फोन पर साढ़े 7 घंटे सोशल मीडिया पर रहता है, क्योंकि उनको रोजगार नहीं दिया, यही हिन्दुस्तान की सच्ची हालत है। इसलिए ये युवा संसद में कूद कर आए। यही भावना हिन्दुस्तान के हर युवा में है। संसद की सुरक्षा को लेकर सदन में विरोध करने पर लोकसभा-राज्यसभा से 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था।
#WATCH | At INDIA bloc protest at Jantar Mantar, Congress’ Rahul Gandhi says, “2-3 youth entered Parliament and released smoke. At this BJP MPs ran away. In this incident, there is the question of security breach, but there is another question of why they protested this way. The… pic.twitter.com/ll5K8Sp3gp
— ANI (@ANI) December 22, 2023
सांसदों के निलंबन पर बोले राहुल गांधी
सांसदों के निलंबन का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले संसद भवन में दो-तीन युवा कूदकर अंदर आ गए। उन्हें कूदते हुए हम सबने देखा। वे अंदर आए, उन्होंने थोड़ा धुआं फैलाया, भाजपा के सभी सांसद भाग गए… जो अपने आप को देश भक्त कहते हैं उनकी हवा निकल गई थी.. वे अंदर कैसे आए? संसद के अंदर वे गैस का सिलेंडर ले आए?… उन्होंने ये विरोध क्यों किया? उसका कारण क्या था? बेरोज़गारी!… इस देश का युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है। अमित शाह से सवाल से पूछा कि आप गृह मंत्री हैं ये दो युवा संसद में कैसे आ गए? तो उन्होंने जवाब नहीं दिया बल्कि 150 सांसदों को बाहर कर दिया।’
#WATCH | At Jantar Mantar INDIA parties protest, Congress MP Rahul Gandhi says, “The media did not talk about unemployment in the country. But it talked about Rahul Gandhi recording a video where suspended MPs were sitting outside the Parliament…” pic.twitter.com/ulHivMwOwk
— ANI (@ANI) December 22, 2023
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल का बयान
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल कहते हैं, ”विपक्ष एकजुट है. देश एकजुट है. जिस तरह से भारत की ये सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों और यहां तक कि संसदीय परंपराओं को भी नष्ट कर रही है, ये बात किसी को हजम नहीं हो रही है और इसीलिए पूरे भारत गुट की पार्टियां विरोध कर रही हैं.” यहां जंतर-मंतर पर…”
#WATCH | Delhi: Congress MP KC Venugopal says, “The opposition is united. The country is united. The way this government of India is destroying democratic values and even parliamentary conventions, no one can digest this and that is why the parties of the entire INDIA bloc are… pic.twitter.com/nhfB8FfW2k
— ANI (@ANI) December 22, 2023
भाजपा सरकार एक दलित को बोलने नहीं दे रही है?-खरगे
जंतर-मंतर पर इंडिया ब्लॉक के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, “हमारे संविधान के तहत, हर किसी को बोलने का अधिकार है। जब हम (संसद में) नोटिस देते हैं तो हमें नोटिस पढ़ने का मौका भी नहीं दिया जाता है। क्या मुझे यह कहना चाहिए” भाजपा सरकार एक दलित को बोलने नहीं दे रही है? आप हमारे बोलने का अधिकार नहीं छीन सकते। यह आजादी हमें जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी ने दी थी। आप विपक्षी सांसदों को निलंबित करते हैं और निर्विरोध कानून पारित करते हैं..हमें एक साथ लड़ना होगा। ”
#WATCH | At INDIA bloc protest at Jantar Mantar, Congress President Mallikarjun Kharge says, “Under our Constitution, everyone has the right to speak. When we give notice (in Parliament) we are not even given a chance to read the notice. Should I say that the BJP govt is not… pic.twitter.com/42di2eObDR
— ANI (@ANI) December 22, 2023
इंडिया अलायंस को सत्ता में लाना चाहिए-शशि थरूर
सांसदों के बड़े पैमाने पर निलंबन के खिलाफ भारत ब्लॉक के विरोध पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर कहते हैं, “दुनिया में लोकतंत्र के इतिहास में, 146 सांसदों को कभी निलंबित नहीं किया गया है… लोगों को पता होना चाहिए कि लोकतंत्र खतरे में है। विरोध यह बताने के लिए है” लोगों का कहना है कि जो कुछ भी हो रहा है वह देश के भविष्य के लिए गलत है… इसका एक ही समाधान है, लोगों को इस सरकार को बदलना चाहिए और इंडिया अलायंस को सत्ता में लाना चाहिए…”
#WATCH | Delhi: On INDIA bloc protest against mass suspension of MPs, Congress MP Shashi Tharoor says, “In the history of democracy in the world, 146 MPs have never been suspended… People should know that the democracy is in danger. The protest is to tell the people that… pic.twitter.com/HlZJK9xp7c
— ANI (@ANI) December 22, 2023
इंडिया ब्लॉक के विरोध पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम
सांसदों के बड़े पैमाने पर निलंबन के खिलाफ इंडिया ब्लॉक के विरोध पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम कहते हैं, “विपक्ष की ओर से गृह मंत्री से बयान मांगना स्वाभाविक था… लेकिन सरकार हमारे अनुरोध पर ध्यान नहीं देने पर अड़ी हुई थी। इसलिए संसद के भीतर विरोध प्रदर्शन हुए। सरकार की प्रतिक्रिया विपक्ष के 146 सदस्यों को निलंबित करना और कानून लागू करना था, जिसके भारत में लोगों के दैनिक जीवन पर दूरगामी परिणाम होंगे… सरकार एक संसद बनाना चाहती है जो बिना किसी चर्चा के केवल उनके सभी कानूनों पर मुहर लगाने वाला सदन होगा… इसलिए वे चाहते हैं कि संसद बिल्कुल चीन या उत्तर कोरिया की तरह हो… यह संसदीय प्रणाली में लोगों के विश्वास के साथ विश्वासघात है। हम इसे उजागर करना चाहता हूं और उन्हें बताना चाहता हूं कि संसद में जो हो रहा है वह भारत के लिए अच्छा नहीं है…”
#WATCH | On INDIA bloc protest against mass suspension of MPs, Congress MP Karti Chidambaram says, “It was only natural on the part of the opposition to ask for a statement by the home minister… But the government was adamant in not heeding our request. So there were protests… pic.twitter.com/rWQOL7fOee
— ANI (@ANI) December 22, 2023
क्या सभी सांसद बाहर रहेंगे तो संसद चलेगी?-अज़हरुद्दीन
सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया ब्लॉक का विरोध, कांग्रेस नेता मोहम्मद अज़हरुद्दीन का कहना है, “संसद के सदस्यों को निलंबित किया जाता है, यह लोकतंत्र नहीं है। 5 या 6 ठीक हैं लेकिन लगभग 150 सदस्यों को निलंबित करना लोकतंत्र नहीं है। यह संदेश लोगों तक पहुंचना चाहिए। कैसे” क्या सभी सांसद बाहर रहेंगे तो संसद चलेगी?…ऐसा कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। एक सांसद को अपनी बात रखने का विशेषाधिकार है…।”
#WATCH | Delhi: India Bloc protest against suspension of MPs, Congress leader Mohammed Azharuddin says, “The members of the Parliament are suspended, this is not democracy. 5 or 6 are fine but suspending around 150 members is not democracy. This message should reach the people.… pic.twitter.com/MilyrCPnwi
— ANI (@ANI) December 22, 2023
जानें क्या है पूरा माजरा
बता दें कि 13 दिसंबर को लोकसभा में दो शख्स घुस आए थे, उन्हें सांसदों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इसको लेकर विपक्षी सांसद पीएम मोदी और अमित शाह से बयान देने की मांग रहे थे। हंगामे के चलते 14 से 21 दिसंबर तक लोकसभा और राज्यसभा से 146 सांसद सस्पेंड हुए। इसमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के 61 सांसद हैं। वहीं 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई विपक्षी गठबंधन की बैठक में भी सांसदों के सस्पेंशन का मुद्दा उठा था। विपक्षी दलों ने सांसदों के सस्पेंशन की निंदा की और इसके खिलाफ विरोध करने का फैसला किया।

Facebook



