डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने एसबीआई ने घटाई एटीएम से कैश निकासी की सीमा | Sbi Cash Withdrawal Limit:

डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने एसबीआई ने घटाई एटीएम से कैश निकासी की सीमा

डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने एसबीआई ने घटाई एटीएम से कैश निकासी की सीमा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : October 31, 2018/5:42 am IST

नई दिल्ली। स्टेट बैंक आफ इंडिया ने अपने कैश निकासी के नियम में बदलाव कर दिया है जिसके चलते अब एटीएम से दैनिक कैश निकासी की सीमा आधी कर 20,000 रुपये कर दी गई है। ज्ञात हो कि पहले यह सीमा 4 0 ,000 रूपये तक थी। इस बदलाव के पीछे स्टेट बैंक के कर्मचारियों का कहना है कि इसकी खास वजह धोखाधड़ी को रोकना और डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देना है ।

ये भी पढ़ें –प्रदूषण में भारत नंबर वन, दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों 14 शहर भारत के : WHO

 

ज्ञात वहो कि एसबीआई ने अपनी वेबसाइड में  एक महीने पहले ही यह जानकारी दी थी की क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्डधारकों को 31 अक्टूबर से एटीएम से निकासी सीमा घटाकर 20,000 रुपये कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें –धर्म के नाम पर वोट मांग कर फंस गए वसुंधरा राजे के मंत्री, एफआईआर दर्ज

इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि अगर आपको रोजाना अधिक राशि निकालने  की आवश्यकता होती है तो आप दूसरे तरीके के कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।बता दें कि बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहकों के पास ये कार्ड हैं। हालांकि अन्य एसबीआई डेबिट कार्ड रखने वाल ग्राहक पहले की तरह एटीएम से राशि निकाल सकते हैं। 

 

 

वेब डेस्क IBC24