SBI ने होम लोन पर ब्याज दरों में की कटौती, उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

SBI ने होम लोन पर ब्याज दरों में की कटौती, उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

  •  
  • Publish Date - February 10, 2019 / 06:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नई दिल्ली : RBI के रेपो रेट में कटौती के बाद SBI ने अपने उपभोक्ताओं को मामूली राहत दी है। बैंक की ओर से 30 लाख रुपये तक के सभी होम लोन पर रेट इंटरेस्ट में कमी की है,यह कटौती 0.05 फीसदी की है, इस कटौती के बाद ग्राहकों की EMI पहले के मुकाबले मामूली अंतर से कम हो जाएगी । बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के तुरंत बाद हम सबसे पहले बैंक हैं जिसने 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज घटाया है.’ एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, ” होम लोन बाजार में एसबीआई की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. ऐसे में यह उचित होगा कि हम रेपो रेट में कटौती का लाभ निम्न और मध्यम आय वर्ग को उपलब्ध कराएं.’’

ये भी पढ़ेंगांधी परिवार के दामाद ने सोशल मीडिया में बयां किया अपना दर्द ,दोस्तों और शुभचिंतको को कहा

वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से हाल ही में होम लोन पर एक बड़ा ऑफर लॉन्‍च किया है, इस ऑफर के तहत किसी दूसरे बैंक से होम लोन ट्रांसफर करने पर बैंक की ओर से प्रक्रिया शुल्क नहीं लिया जाएगा, यह ऑफर सिर्फ 28 फरवरी तक के लिए वैध है, बता दें कि अगर ग्राहक अपनी होम लोन की बची रकम कम ब्याज दर वाले बैंक में ट्रांसफर कराते हैं तो ट्रांसफर की इस प्रक्रिया के दौरान एक खास रकम लगती है. यह रकम वो बैंक वसूलती है जिसमें आप ट्रांसफर कराते हैं. इस रकम को प्रोसेसिंग फीस कहा जाता है । बता दें कि SBI एसेट, डिपॉजिट, ब्रांच, कस्टमर और कर्मचारियों की संख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़ा बैंक है। होम लोन बाजार में एसबीआई की हिस्सेदारी 34.28 फीसदी है।

ये भी पढ़ें- कुंभ का आखिरी शाही स्नान, संगम तट पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की

RBI ने घटाई है 0.25 फीसदी रेपो रेट

RBI ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की अंतिम द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट को 0.25 फीसदी घटा कर 6.25 फीसदी कर दिया है, इसके बाद से माना जा रहा है कि SBI के बाद अब अन्‍य बैंक भी अपने होम लोन की दरों में कटौती कर सकते हैं, इसके अलावा कमर्शियल बैंक भी अपने कर्ज को सस्ता करेंगे, बता दें कि एसबीआई संपत्ति, जमा, शाखा, ग्राहक और कर्मचारियों की संख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़ा बैंक है. होम लोन बाजार में एसबीआई की हिस्सेदारी 34.28 फीसदी और ऑटो लोन बाजार में 34.27 फीसदी है ।