विवाह रद्द करने की मांग करने वाली नाबालिग की सुरक्षा सुनिश्चित करे बिहार और दिल्ली पुलिस: न्यायालय

विवाह रद्द करने की मांग करने वाली नाबालिग की सुरक्षा सुनिश्चित करे बिहार और दिल्ली पुलिस: न्यायालय

विवाह रद्द करने की मांग करने वाली नाबालिग की सुरक्षा सुनिश्चित करे बिहार और दिल्ली पुलिस: न्यायालय
Modified Date: June 18, 2025 / 02:39 pm IST
Published Date: June 18, 2025 2:39 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को बिहार के पुलिस महानिदेशक और दिल्ली पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया कि वे अपनी शादी को रद्द करने की मांग कर रही नाबालिग लड़की को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करें।

न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने कहा कि लड़की और उसके दोस्त को अपनी जान को खतरा है और अधिकारी उनसे संपर्क करके आवश्यक सहायता प्रदान करें।

दोस्त के साथ फरार बताई जा रही लड़की ने दावा किया कि नौ दिसंबर, 2024 को साढ़े 16 साल की उम्र में जबरन उसकी शादी कर दी गई और अब पति और ससुराल वाले उसे इस विवाह को निभाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

 ⁠

पीठ ने याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताते हुए बिहार प्रशासन, लड़की के पति और ससुराल वालों को 15 जुलाई तक जवाब देने का निर्देश दिया है।

लड़की ने याचिका में कहा है कि उसके ससुराल वालों ने माता-पिता के घर लौटने की अनुमति नहीं दी और दावा किया कि उन्होंने शादी के लिए बहुत पैसा दिया और खर्च किया है।

लड़की ने कहा कि ससुराल वालों ने बार-बार उससे कहा कि वे एक बच्चा चाहते हैं।

लड़की ने दावा किया कि वह आगे पढ़ना चाहती है, लेकिन ससुर ने उसे उसके माता-पिता के पास वापस जाने की अनुमति देने के वादे के बावजूद कैद में रखा।

याचिका में कहा गया है, ‘वर्तमान रिट याचिका… मित्र के माध्यम से 16 वर्षीय नाबालिग याचिकाकर्ता द्वारा दायर की गई है, जिसे इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती किए गए बाल विवाह में बने रहने का विरोध करने के कारण जान का खतरा है।’

नाबालिग ने दावा किया कि वह अपने एक दोस्त के साथ भागी हुई है और उसे डर है कि अगर वे बिहार लौटेंगे तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में