पद्मावत को सुप्रीम कोर्ट से ग्रीन सिग्नल, बैन लगाने वाले राज्यों को नोटिस
पद्मावत को सुप्रीम कोर्ट से ग्रीन सिग्नल, बैन लगाने वाले राज्यों को नोटिस
फिल्म ‘पद्मावत’ पर कई राज्यों में प्रदर्शन पर प्रतिबंध के ऐलान के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट ने अहम सुनवाई करते हुए राज्यों के प्रतिबंध से बैन पर स्टे लगा दिया है. साथ ही उन राज्यों को नोटिस भी जारी किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से फिल्म निर्माता ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें- क्यों मौत को गले लगा रहे हैं वर्दीवाले? क्यों बढ़ रहे हैं सुसाइड के मामले

सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘पद्मावत’ पर राज्यों के प्रतिबंध पर अगले आदेश तक स्टे लगा दिया है. सुप्रीम कोर्ट को अब राज्यों को जारी नोटिस के जवाब आने का इंतजार है. नोटिस के जवाब आने के बाद सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई करेगा.
ये भी पढ़ें- देसी शेर विदेश में ढेर, सेंचुरियन में विनाशकारी साबित हुए लुंगी
Experience the spectacular and epic tale #Padmaavat on 25th January in Cinemas
Watch the Official #PadmaavatInTamil Trailer here : https://t.co/MQWd8mTCdA @filmpadmaavat @shahidkapoor @deepikapadukone @RanveerOfficial @Viacom18Movies pic.twitter.com/UpWn6T0IF3— Shahid Kapoor FC (@shahidkapoorFC) January 17, 2018
ये भी पढ़ें- सब 3जी, 4जी की बात करते हैं लेकिन कोई जी काम नहीं करता जी-अमिताभ
आपको बतादें फिल्म को लेकर राजपूत करणी सेना के प्रदर्शन से फिल्म पद्मावती को ‘पद्मावत’ कर दिया गया है. फिल्म में कई कट्स ने पहले से ही हालत बिगाड़ रखी थे, फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही लोगों को उग्र होता देख देश के 4 राज्यों ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा थी.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



