राहुल गांधी की सजा पर रोक न्याय की जीत, जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता: कांग्रेस
राहुल गांधी की सजा पर रोक न्याय की जीत, जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता: कांग्रेस
नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) कांग्रेस ने ‘मोदी उपनाम’ से संबंधित टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह न्याय की जीत हुई है और कोई भी ताकत जनता की आवाज को नहीं दबा सकती।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, ‘‘हम राहुल गांधी जी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने वाले माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं। यह राहुल गांधी जी का दृढ़ विश्वास है। न्याय की जीत हुई है। कोई भी ताकत जनता की आवाज को दबा नहीं सकती।’’
उच्चतम न्यायालय ने मोदी उपनाम से जुड़ी टिप्पणी को लेकर 2019 में दायर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी।
भाषा हक हक नरेश
नरेश

Facebook



