School and College Close Today: आज एक दिन के लिए बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज.. विमान हादसा और पूर्व CM के निधन से शोक में डूबा हर कोई, दी जाएगी श्रद्धांजलि..

नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने जानकारी दिया है कि, एयर इण्डिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान AI-171 का ब्लैकबॉक्स यानी फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर मेडिकल हॉस्टल परिसर के विमान के मलबे से बरामद कर लिया है।

School and College Close Today: आज एक दिन के लिए बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज.. विमान हादसा और पूर्व CM के निधन से शोक में डूबा हर कोई, दी जाएगी श्रद्धांजलि..

School and College Close Today due to Ahmedabad Air Crash || Image- Sheela Bhatt X handle

Modified Date: June 14, 2025 / 09:50 am IST
Published Date: June 14, 2025 9:43 am IST
HIGHLIGHTS
  • अहमदाबाद विमान हादसे में 300 लोगों की मौत।
  • विजय रूपाणी समेत मृतकों को श्रद्धांजलि में स्कूल बंद।
  • दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया।

School and College Close Today due to Ahmedabad Air Crash: राजकोट: गुजरात राज्य के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे और इस दुर्घटना में प्रदेश के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत करीब 300 लोगों के आकस्मिक निधन से समूचा राज्य शोक में डूबा हुआ है। इसी कड़ी में राजकोट जिले में पूर्व सीएम व अन्य मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज शनिवार को एक दिन के लिए सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षिणक संस्थान बंद रखे जायेंगे। इसका ऐलान खुद संस्थान प्रमुखों ने किया है।

Read More: Falling Wall 4 Killed News: ज़िंदा दफ़न हुई जिंदगियां.. कच्ची दीवार के गिरने से दबकर तीन मासूमों समेत 4 की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

AI Flight 171 Black Box Recovered

अहमदाबाद में सामने आये भीषण हवाई हादसे में अबतक करीब 300 लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू दल ने ज्यादातर लोगों के जले हुए शव बरामद कर लिए है। परिजनों का डीएनए सेम्पल लिया जा रहा है ताकि शवों की पहचान कर उन्हें उनके परिवार वालों के सुपुर्द किया जा सके।

School and College Close Today due to Ahmedabad Air Crash: इसी बीच नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने जानकारी दिया है कि, एयर इण्डिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान AI-171 का ब्लैकबॉक्स यानी फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर मेडिकल हॉस्टल परिसर के विमान के मलबे से बरामद कर लिया है। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि विमान के क्रैश होने की असल वजहों से पर्दा उठा सकेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown