School and College Close Today due to Ahmedabad Air Crash || Image- Sheela Bhatt X handle
School and College Close Today due to Ahmedabad Air Crash: राजकोट: गुजरात राज्य के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे और इस दुर्घटना में प्रदेश के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत करीब 300 लोगों के आकस्मिक निधन से समूचा राज्य शोक में डूबा हुआ है। इसी कड़ी में राजकोट जिले में पूर्व सीएम व अन्य मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज शनिवार को एक दिन के लिए सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षिणक संस्थान बंद रखे जायेंगे। इसका ऐलान खुद संस्थान प्रमुखों ने किया है।
#BREAKING: In Rajkot, private schools will remain closed tomorrow to mourn the demise of former Gujarat Chief Minister Vijay Rupani. School operators have announced a one-day academic shutdown as a tribute pic.twitter.com/ZgvUuRh3rs
— IANS (@ians_india) June 13, 2025
अहमदाबाद में सामने आये भीषण हवाई हादसे में अबतक करीब 300 लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू दल ने ज्यादातर लोगों के जले हुए शव बरामद कर लिए है। परिजनों का डीएनए सेम्पल लिया जा रहा है ताकि शवों की पहचान कर उन्हें उनके परिवार वालों के सुपुर्द किया जा सके।
School and College Close Today due to Ahmedabad Air Crash: इसी बीच नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने जानकारी दिया है कि, एयर इण्डिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान AI-171 का ब्लैकबॉक्स यानी फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर मेडिकल हॉस्टल परिसर के विमान के मलबे से बरामद कर लिया है। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि विमान के क्रैश होने की असल वजहों से पर्दा उठा सकेगा।
अहमदाबाद विमान दुर्घटना: दुर्घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स बरामद
तकनीकी रूप से Flight Data Recorder के रूप में जाना जाने वाला #BlackBox में उड़ान की गति, ऊंचाई, इंजन का प्रदर्शन और कॉकपिट ऑडियो जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होती है। #AhmedabadPlaneCrash | #PlaneCrash pic.twitter.com/2WIAXNIrck
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) June 13, 2025