कोरोना का कहर, देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद, जानिए सभी राज्यों का अपडेट
कोरोना का कहर, देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद : School-college closed in many states, know state-wise status
नई दिल्लीः School-college closed in many states देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में संक्रमितो की पुष्टि हो रही है। वहीं स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी लगातार इस वायरस की जद में आ रहे है। यही वजह है कि देश के राज्यों ने 12वीं स्कूलों को बंद कर दिया है। वहीं कई राज्यों में 8वीं तक के स्कूलों को बंद किया है। तो चलिए एक नजर डालते है कि आखिर देश के किन-किन राज्यों में स्कूल बंद है।
Read more : सेंसेक्स, निफ्टी में लगातार तीसरे दिन बढ़त, आईटी, वित्तीय कंपनियों के शेयर चढ़े
बिहार में स्कूल बंद
School-college closed in many states कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बिहार में सरकार ने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। शिक्षण संस्थानों के साथ छात्रावास भी संचालित नहीं होंगे। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
यूपी में 10वीं तक के स्कूल अब 16 जनवरी तक बंद
कोरोना के बढ़े मामले के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 10वीं तक के सभी स्कूलों को अब 16 जनवरी 2022 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। पहले प्रदेश में 10वीं तक के स्कूल को 6 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। वहीं 11वीं और 12वीं कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा।
Read more : इस देश के PM पर लगा लॉकडाउन तोड़ने का आरोप, कहा- मनाया पार्टी, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
तमिलनाडु में स्कूल बंद
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण तमिलनाडु के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा हो गई है। तमिलनाडु सरकार ने भी कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों को 10 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है। राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधों के अनुसार, कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित होंगे।
हरियाणा में 12 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद
हरियाणा के स्कूलों और कॉलेजों में 12 जनवरी, 2022 के बाद ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होने की संभावना है। हालांकि यह संभावना है कि यह बहाली काफी हद तक राज्य में कोरोना वायरस स्थिति पर निर्भर होगी।
Read more : मिड डे मील खाने से 70 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, सांभर में मिली मरी हुई छिपकली
पंजाब में स्कूल-कॉलेज बंद, छात्रों के लिए इंटरनेट अलाउंस
पंजाब सरकार ने कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को छोड़कर सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। पंजाब सरकार ने राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों केा ऑनलाइन क्लास के लिए 2000 रुपए इंटरनेट अलाउंस देने का फैसला लिया है।
गोवा में 26 जनवरी तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद
गोवा सरकार ने कोरोना के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया है। राज्य में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहने वाले हैं।
Read more : IND vs SA : इंडिया टीम के सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट, कोहली और पुजारा ने संभाला
झारखंड में भी बंद किए गए स्कूल
झारखंड में कोरोना वायरस और इसके नए वैरियंट ओमिक्रोन के चलते स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और अन्य शिक्षण संस्थान 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में यह निर्णय लिया है।
राजस्थान में 8वीं तक के स्कूल बंद
राजस्थान में नए साल 2022 की शुरुआत कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के साथ हुई। इसको ध्यान में रखते हुए राजस्थान में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल और कोचिंग बंद कर दिए गए हैं। स्कूलों को अभी कोरोना के खतरे को देखते हुए 17 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है।
Read more : पूर्व मंत्री और 5 बार विधायक रहे दुर्योधन मांझी का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
राजधानी दिल्ली में कोरोना की मार
राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन के मामले काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रहे है। दिल्ली में 03 जनवरी से ठंड की छुट्टी की घोषणा कर स्कूल बंद किए गए हैं। बता दें कि अभी इसकी कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। स्कूल अगले आदेश तक बंद रहने वाले हैं।
तेलंगाना में 08 जनवरी से बंद होंगे स्कूल
तेलंगाना राज्य में भी सभी स्कूल-कॉलेज 08 जनवरी से बंद कर दिए जाएंगे। राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है।
Read more : आरक्षक ने पत्नी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, दोनों एक-दूसरे के चरित्र पर करते थे शंका
ओडिशा में स्कूल-कॉलेज बंद
ओडिशा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की है। 7 जनवरी से ये नियम लागू होंगे। कक्षा 12 तक के सभी स्कूल और कॉलेज 1 फरवरी तक राज्य में बंद रहेंगे। राज्य के साथ-साथ देश में भी कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Facebook



