IND vs SA : इंडिया टीम के सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट, कोहली और पुजारा ने संभाला
भारतीय सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट, कोहली और पुजारा ने संभाला
केपटाउन, 11 जनवरी (भाषा) भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को यहां तीसरे टेस्ट के शुरूआती दिन सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के बाद बादलों से घिरे मौसम में लंच तक पहली पारी में दो विकेट पर 75 रन बना लिये।
दूसरे टेस्ट में नहीं खेलने वाले कप्तान विराट कोहली ने बादलों से भरे आसमान में न्यूलैंड्स की घसियाली पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। लंच के समय कप्तान कोहली (15) और चेतेश्वर पुजारा (26) क्रीज पर मौजूद थे।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और डुआने ओलिवर की जोड़ी ने पहले घंटे में परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल कर क्रमश: मयंक अग्रवाल (35 गेंद में 15 रन) और केएल राहुल (35 गेंद में 12 रन) को आउट किया।
अपना 50वां टेस्ट खेल रहे रबाडा ने लगातार ऑफ स्टंप को निशाना बनाया जबकि ओलिवर ने अच्छे उछाल की पिच पर तेज तर्रार गेंदबाजी की।
फॉर्म में चल रहे राहुल पिछले कुछ समय से गेंद छोड़ने के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उन्होंने ऑफ स्टंप के ऊपर जाती गेंद पर बल्ला छुआ दिया और गेंद उनके बल्ले का किनारा चूमते हुए विकेटकीपर के हाथों में समा गयी।
रबाडा ने अग्रवाल को आगे खेलने के लिये उकसाया और गेंद उनके बल्ले का किनारा छूकर दूसरी स्लिप में खड़े ऐडन मार्कराम के हाथों में चली गयी। अग्रवाल ने जब खाता भी नहीं खोला था तब वह पारी के तीसरे ओवर में उन्हें जीवनदान मिला था।
पढ़ें: Indian Railway: रेलवे ने फिर बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत
भारत का स्कोर दो विकेट पर 33 रन था। तब कोहली और पुजारा क्रीज पर उतरे और दोनों ने पारी को संभाला।
पुजारा ने फिर अच्छा जज्बा दिखाया और ढीली गेंदों को छोड़ने में काफी सक्रिय रहे। उनकी पारी में अब तक चार चौके लगा चुके हैं जिसमें ओलिवर की गेंद पर एक पुल शॉट भी शामिल है।
पढ़ें: न्यूजीलैंड ने 1 पारी से बांग्लादेश को दी मात, इतिहास रचने से चूक गए टाइगर्स
कोहली को खाता खोलने में 15 गेंद लगी लेकिन इंतजार का फल अच्छा रहा और फिर उन्होंने बायें हाथ के तेज गेंदाज मार्को जेनसन पर खूबसूरत कवर ड्राइव लगायी।

Facebook



