School Holiday Tomorrow/Image Source: IBC24
School Holiday Tomorrow: देशभर में सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है। कुछ राज्यों में बर्फबारी, बारिश और घना कोहरा भी बच्चों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।
बढ़ती ठंड और खराब मौसम को देखते हुए बच्चों को स्कूलों की छुट्टी का बेसब्री से इंतजार था। इसी बीच, 17 दिसंबर को कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा हो गई है। तेलंगाना में 17 दिसंबर को वीआरओ भर्ती परीक्षा के कारण कई स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
School Holiday Tomorrow: जम्मू-कश्मीर में भी 17 दिसंबर को स्कूलों में छुट्टी रहेगी। खासकर जम्मू-कश्मीर के विंटर जोन के सभी स्कूल पूरे दिसंबर महीने में बंद रहेंगे। केरल और तमिलनाडु में भी बारिश की वजह से प्रभावित जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। इन राज्यों में भारी बारिश और मौसम की खराब स्थिति के कारण स्कूलों के बंद रहने का फैसला लिया गया है।