School Open 2025: अब 7 जुलाई को खुलेंगे स्कूल, बढ़ाई गई सभी सरकारी और निजी विद्यालयों की ​छुट्टियां, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

School Open 2025: अब 7 जुलाई को खुलेंगे स्कूल, बढ़ाई गई सभी सरकारी और निजी विद्यालयों की ​छुट्टियां, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

School Open 2025: अब 7 जुलाई को खुलेंगे स्कूल, बढ़ाई गई सभी सरकारी और निजी विद्यालयों की ​छुट्टियां, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

School Open 2025: All schools in Kashmir will reopen from July 7 / Image Source: IBC24 Customized

Modified Date: June 25, 2025 / 03:48 pm IST
Published Date: June 25, 2025 3:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कश्मीर में गर्मी के चलते स्कूल 7 जुलाई तक बंद रहेंगे
  • दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई से स्कूल खुलेंगे
  • बारिश से प्रभावित श्रीनगर में स्कूलों का समय बदला गया

नई दिल्ली: School Open 2025 इस महीने जून में देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। कई शहरों में भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। वहीं कई जगहों पर जल जमाव हो चुका है, तो वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसको देखते हुए दिल्ली यूपी जैसे राज्यों में 1 जुलाई से स्कूल खुलेंगे। वहीं भीषण गर्मी के चलते कश्मीर में जुलाई के पहले हफ्ते तक स्कूल बंद रहेंगे।

Read More: Amit Jogi Arrested: अमित जोगी के साथ गिरफ्तार हुए सैकड़ों समर्थक, अजीत जोगी की प्रतिमा चोरी को लेकर दे रहे थे धरना

School Open 2025 बताया जा रहा है कि कश्मीर संभाग में संचालित उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। यानी अब यहां के सभी स्कूल 7 जुलाई के बाद ही खुलेंगे। इसके अलावा श्री नगर में नगर पालिका के अंर्तगत आने वाले सभी स्कूल सुबह 8 बजे से लगेंगे। जो दोपहर एक बजे तक संचालित होगा। श्रीनगर नगर पालिका सीमा से बाहर के स्कूलों के मामले में, स्कूल सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक काम करेंगे।

 ⁠

Read More: Congress In Chhatarpur Case: दलित युवक की हत्या के बाद पीड़ित के घर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, सरकार पर निशाना साधते हुए लगाए ये गंभीर आरोप 

उत्तर प्रदेश में 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी परिषदीय विद्यालयों में 30 जून अवकाश घोषित कर दिया है। यानी यहां सभी स्कूल एक जुलाई से संचालित होगा। यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद् के नियंत्रण में आने वाले स्कूलों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।