School Closed Today News: आज नहीं खुलेंगे स्कूल.. जिले के कलेक्टर ने जारी किया आदेश, कब लगेगी कक्षाएं ये भी तय नहीं
दक्षिण भारत में भारी वर्षा उत्तर-पूर्वी मानसून के दौरान होती है, जिसे शीतकालीन मानसून भी कहा जाता है। उत्तर-पूर्वी मानसून, दक्षिण-पश्चिमी मानसून का प्रतिरूप है और आमतौर पर अक्टूबर और दिसंबर के बीच होता है।
School Closed Today News || Image- IBC24 News File
- मदुरै में आज स्कूल बंद
- आईएमडी ने भारी बारिश चेतावनी
- प्रशासन हाई अलर्ट पर
School Closed Today News: मदुरै: तमिलनाडु राज्य में मौसम की मार जारी है। इस बीच लगातार बारिश को देखते हुए सोमवार को मदुरै जिले में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जिला कलेक्टर प्रवीणकुमार ने शिक्षा विभाग के अफसरों से चर्चा के बाद आज सुबह इसकी घोषणा की। अधिकारियों के अनुसार, जिले के कई हिस्सों में कल रात से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह बाधित हुआ है। जिला प्रशासन मौसम विभाग के साथ समन्वय कर मौसम के हालात पर नजर रख रहा है।
School Closed in Madurai: क्या कहा मौसम विभाग ने
मौसम पूर्वानुमान पर, आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, “दक्षिणी अंडमान सागर और आस-पास के क्षेत्र में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है जो पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से, अगले 2 दिनों में अंडमान द्वीप समूह में और अधिक वर्षा होने की उम्मीद है। तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल में भी भारी वर्षा की उम्मीद है।”
School Closed Order and Notification: स्कूल खोलने पर फैसला बाद में
School Closed Today News: बता दें कि, दक्षिण भारत में भारी वर्षा उत्तर-पूर्वी मानसून के दौरान होती है, जिसे शीतकालीन मानसून भी कहा जाता है। उत्तर-पूर्वी मानसून, दक्षिण-पश्चिमी मानसून का प्रतिरूप है और आमतौर पर अक्टूबर और दिसंबर के बीच होता है। यह दक्षिण-पश्चिमी मानसून का अपेक्षाकृत छोटा संस्करण है, जो विशेष रूप से दक्षिणी प्रायद्वीप तक ही सीमित रहता है। प्रशासन ने कहा कि स्कूल संचालन के संबंध में आगे का निर्णय मौसम की बदलती परिस्थितियों के आधार पर लिया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Jabalpur News: कुशवाहा समाज और हिन्दू संगठन में मारपीट! हिंदू देवी देवताओं के लिए आपत्तिजनक बातें लिखी किताबें बेचने पर मचा हंगामा
- CM Vishnu Deo Sai : गुजरात में आयोजित यूनिटी मार्च में छत्तीसगढ़ के इतने युवा लेंगे हिस्सा, हरी झंडी दिखाकर CM साय ने किया रवाना
- Operation Nishchay :पुलिस ने राजधानी में बदमाशों पर कसी लगाम! ऑपरेशन निश्चय के तहत इतने आरोपियों को भेजा एक साथ जेल

Facebook



