Schools Closed Latest News: अब सीधे मार्च में ही खुलेंगे यहां के स्कूल, इस वजह से प्रशासन ने बंद करने का किया ऐलान

अब सीधे मार्च में ही खुलेंगे यहां के स्कूल, Schools Closed Latest News: Announcement of closure of all schools till 28 February

Schools Closed Latest News: अब सीधे मार्च में ही खुलेंगे यहां के स्कूल, इस वजह से प्रशासन ने बंद करने का किया ऐलान

Order To School Closed. Image Source- File

Modified Date: January 12, 2025 / 08:09 am IST
Published Date: January 12, 2025 8:09 am IST

नई दिल्लीः Schools Closed Latest News देश के उत्तरी हिस्सों के राज्य इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। कई राज्यों में तापमान इतने नीचे चला गया है कि सुबह घर से निकलना दूभर हो गया है। स्कूली बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया है। अधिकतर जगहों पर 11 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक स्कूल बंद हैं। तो चलिए जानते हैं कि उत्तर भारत के किन राज्यों में कब-कब छुट्टी रहेगी।

Read More : National Youth Day 2025 : राष्ट्रीय युवा दिवस आज, स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को दिए थे ये खास संदेश

जम्मू-कश्मीर में छुट्टियों की सौगात

Schools Closed Latest News जम्मू और कश्मीर में क्लास 5 तक के सभी स्कूल 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे (Winter Vacation Extended)। वहीं, क्लास 6 से 12वीं तक के स्कूलों में 16 दिसंबर, 2024 से 28 फरवरी 2025 तक छुट्टियों की घोषणा की गई है। इसी तरह से हिमाचल प्रदेश में समर, विंटर स्कूल, और लाहौल स्पीति के लिए वेकेशन का शेड्यूल अलग-अलग रहता है (Schools Closed in Himachal Pradesh)। विंटर स्कूलों में इस बार छुट्टियां 1 जनवरी से 11 फरवरी तक रहेंगी।

 ⁠

Read More : National Youth Day 2025: स्वामी विवेकानंद जयंती आज, सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी ’राष्ट्रीय युवा दिवस’ की बधाई, कही ये बड़ी बात 

दिल्ली से लेकर हरियाणा तक, बंद हैं स्कूल

दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक सभी सरकारी स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन की घोषणा की है। देश की राजधानी में सभी प्राइवेट स्कूल भी बंद चल रहे हैं। यहां रेगुलर क्लासेस 16 जनवरी 2025 से शुरू होंगी। दिसंबर 2024 में दिल्ली में ग्रैप 4 लागू होने पर स्टूडेंट्स को पॉल्यूशन ब्रेक भी दिया गया था। वहीं, हरियाणा ने 1 से 15 जनवरी, 2025 तक सभी स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन घोषित किया है।

Read More : Jharkhand News: प्रिंसिपल ने 80 छात्राओं के उतरवा दिए शर्ट, कड़कड़ाती ठंड के बीच सिर्फ ब्लेजर पहनकर पहुंचे घर बच्चे, जानिए क्या है पूरा मामला 

यहां मकर संक्रांति के बाद खुलेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विंटर वेकेशन बढ़ा दी गई है। यूपी के मिडिल स्कूल यानी 8वीं तक के स्कूल भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे। नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा, प्रयागराज समेत ज्यादातर स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टी का आदेश दिया गया है। यूपी के अधिकतर स्कूल अब मकर संक्रांति के बाद यानी 15 जनवरी 2025 से ही खुलेंगे। कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस के जरिए सिलेबस पूरा करवाया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।