Schools, colleges and coaching institutes to remain closed till Feb 15

15 फरवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश, इस राज्य में भी लगाया गया नाइट कर्फ्यू

15 फरवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश! Schools, colleges and coaching institutes to remain closed till Feb 15

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : January 8, 2022/8:58 pm IST

मुंबई: Schools colleges and coaching महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। यहां रोजाना हजारों नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच प्रदेश की उद्धव ठाकरे सरकार ने 10 जनवरी से नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश ​जारी किया है। नाइट कर्फ्यू के दौरान प्रदेश में प्रदेश में कई सेवाओं पर पाबंदी रहेगी।

Read More: छत्तीसगढ़ में आज 3455 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 4 संक्रमितों की मौत, अकेले रायपुर में 1000 का आंकड़ा पार

Schools colleges and coaching सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार महाराष्ट्र में 10 जनवरी से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा, नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। वहीं, सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर और शिक्षण संस्थाएं 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। साथ ही सराकर ने 5 या इससे ज़्यादा लोगों की एक साथ आवाजाही पर रोक लगाई गई है। स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी सैलून, चिड़ियाघर, संग्रहालय और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे।

Read More: सुकेश चंद्रशेखर के सा​थ Kiss करते हुए तस्वीर वायरल होने के बाद जैकलीन फर्नांडीस ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

बता दें कि महाराष्ट्र में 24 घंटे में 41,434 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 13 मौतें भी दर्ज की गई हैं। राज्य के अस्पतालों में करीब 1,73,238 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना महामारी से 9,671 लोग ठीक होकर घरों को चले गए हैं। राज्य में अब तक कोरोना से कुल 1,41,627 मौते हो चुकी है। इस बीच, ओमिक्रोन के 133 नए मामले आए, राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 1009 मामले दर्ज किए गए हैं।

Read More: शादी से पहले ऐसे काम करने वाली लड़कियों को बाद में पड़ता है पछताना, कहीं आप भी तो नहीं करते न ये काम

 
Flowers