राजस्थान में कक्षा छह से कक्षा आठ तक के स्कूल खुले

राजस्थान में कक्षा छह से कक्षा आठ तक के स्कूल खुले

राजस्थान में कक्षा छह से कक्षा आठ तक के स्कूल खुले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: September 20, 2021 4:14 pm IST

जयपुर, 20 सितंबर (भाषा) राजस्थान में कक्षा छह से कक्षा आठ तक के स्कूल सोमवार से फिर खुल गए जो कोविड-19 की वजह से महीनों से बंद थे।

राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सरकारी और निजी विद्यालयों में 50 प्रतिशत क्षमता के आधार पर छात्रों को कक्षाओं में प्रवेश की अनुमति दी गई।

जयपुर स्थित एक निजी विद्यालय के एक अध्यापक ने बताया कि छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है और ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति आज औसत रही।

 ⁠

राज्य में कक्षा एक से पांचवीं तक की स्कूल गतिविधियां 27 सितंबर से शुरू होंगी।

प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कम होते ही सरकारी और निजी विद्यालयों में नौवीं से 12वीं तक की नियमित कक्षाएं एक सितंबर से शुरू कर दी थीं।

भाषा कुंज कुंज नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में