Public Holiday Declared Notification: सार्वजनिक छुट्टियों का ऐलान.. आज से 10 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश, प्राचार्यों को ये निर्देश

Public Holiday Declared Notification: शुक्रवार को भी पूर्वी भारत के बड़े हिस्सों में भीषण शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी रहा। इससे आम जनजीवन और परिवहन सेवा बुरी तरह प्रभावित हुए है। वही जम्मू और कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी भी हो रही है।

Public Holiday Declared Notification: सार्वजनिक छुट्टियों का ऐलान.. आज से 10 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश, प्राचार्यों को ये निर्देश

Public Holiday Declared Notification || Image- ANI News File

Modified Date: January 6, 2026 / 06:58 am IST
Published Date: January 6, 2026 6:58 am IST
HIGHLIGHTS
  • त्रिपुरा में 6–10 जनवरी तक स्कूल बंद
  • भीषण ठंड को देखते हुए फैसला
  • कोहरे से उड़ानों में देरी की चेतावनी

Public Holiday Declared Notification: अगरतला: राज्य में पड़ रहे भीषण ठंड के कारण त्रिपुरा में स्कूल 6 से 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। सरकार के फैसले के मुताबिक, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय और निजी विद्यालय 6 जनवरी, 2026 से 10 जनवरी, 2026 तक बंद रहेंगे।

सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी (Education Department Issues Guidlines)

राज्य के शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि, “सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों को इस फैसले की सूचना दें।”

जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी (Severe Weather Across India)

Public Holiday Declared Notification: गौरतलब है कि, शुक्रवार को भी पूर्वी भारत के बड़े हिस्सों में भीषण शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी रहा। इससे आम जनजीवन और परिवहन सेवा बुरी तरह प्रभावित हुए है। वही जम्मू और कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी भी हो रही है।

 ⁠

‘एक्स’ पोस्ट पर की अपील (AAI Advisory for Air Travelers)

भारतीय विमानन प्राधिकरण (एएआई) ने रविवार को कहा कि घने कोहरे और भीषण शीत लहर की स्थिति के कारण लो विजिबलिटी की वजह से उत्तर भारत से यात्रा करने वाले यात्रियों को हवाई यात्रा में मामूली समस्या का सामना करना पड़ सकता है। एएआई ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, इससे कुछ हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी हो सकती है। यात्रियों से अपील है कि हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी एयरलाइन से उड़ान की स्थिति देख लें।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown