CBSE instructions on Percentage : Schools can not give more than 95%

अब इन छात्रों को 95 फीसदी से ज्यादा मार्क्स नहीं दे सकेंगे स्कूल, CBSE ने दिए निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : July 27, 2021/11:45 am IST

CBSE instructions on Percentage : नई दिल्ली।  सीबीएसई से संबंधित स्कूल 10वीं-12वीं के छात्रों को मनमाने तरीके से 95 फीसद से ज्यादा अंक नहीं दे सकेंगे।CBSE के इस फैसले से छात्रों में मायूसी छा गई है।

पढ़ें- राजधानी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द, आगजनी से 7 कोरोना मरीजों की हुई थी मौत

CBSE instructions on Percentage  : बोर्ड के मुताबिक रेफरेंस ईयर में जितने छात्रों को 95 फीसद से ज्यादा अंक मिले थे, इस वर्ष भी उतने ही छात्रों को इतने अंक मिल सकते हैं।

पढ़ें- स्कूल से चोरी वैक्सीन की वसूली के निर्देश, ड्यूटी में तैनात कर्मियों से वसूल की जाएगी 16,450 रुपए की रकम

सीबीएसई के नए निर्देशों के मुताबिक संदर्भ वर्ष में यदि चार छात्रों को 95 फीसद से ज्यादा अंक मिले थे तो इस वर्ष भी स्कूल केवल चार छात्रों को इतने अंक दिए जा सकते हैं।

पढ़ें- गोल्ड में बदल सकता है भारत की ‘चांदी’.. मीराबाई चानू से जुड़ी एक और बड़ी आस?

2020-21 के लिए संदर्भ वर्ष पिछले तीन वर्षों यानी 2017-18, 18-19 और 19-20 को माना जाएगा। यदि कोई स्कूल बोर्ड के नियमों का पालन नहीं करता है तो बोर्ड स्वत: ही छात्रों के अंक कम कर देगा।