एक नवंबर से खुलेंगे सभी कक्षाओं के लिए स्कूल, इस राज्य सरकार ने दी मंजूरी, जानिए क्या हैं शर्तें | Schools will open for all classes from November 1, this state government has given approval, know what are the conditions

एक नवंबर से खुलेंगे सभी कक्षाओं के लिए स्कूल, इस राज्य सरकार ने दी मंजूरी, जानिए क्या हैं शर्तें

एक नवंबर से खुलेंगे सभी कक्षाओं के लिए स्कूल, इस राज्य सरकार ने दी मंजूरी, जानिए क्या हैं शर्तें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : October 27, 2021/3:27 pm IST

दिल्ली । दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते लिए 1 नवंबर से राजधानी के निजी और सरकारी स्कूल सभी कक्षाओं के लिए कुछ शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। वहीं, दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस दौरान कोई भी स्कूल बच्चों को क्लास में आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है, स्कूल सुनिश्चित करेंगे कि पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन चले।

ये भी पढ़ें: दीपावली, क्रिसमस और नए साल पर पूरी तरह बैन होंगे पटाखें? सुनवाई के बाद NGT ने सुरक्षित रखा फ़ैसला

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 1 नवंबर से दिल्ली में सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी, विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि किसी भी माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा, सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाओं में अधिकतम 50 फीसदी क्षमता की मौजूदगी हो।

ये भी पढ़ें: स्विस रे लगभग 920 करोड़ रुपये में पेटीएम इंश्योरटेक में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

 
Flowers