प्रदेश के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, सीएम ने दिए आदेश, जानें क्या है वजह
All Schools will remain closed : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के स्कूलों को बंद रखने का आदेश
Schools closed
मुंबई : All Schools will remain closed : महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते कल मुंबई और आसपास के ठाणे व पालघर जिलों में भारी बारिश हुई। इसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है। इसी बीच IMD ने कई जिलों में इस सप्ताह तेज बारिश की चेतावनी दी है।
इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
IMD ने कहा कि महाराष्ट्र के कई जिलों सहित पश्चिमी भारत में हल्की से मध्यम और काफी अधिक बारिश होगी। वहीं, कुछ क्षेत्रों में रविवार तक अलग-अलग इलाकों में ‘अधिक से बहुत अधिक’ बारिश होगी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर ‘बहुत भारी बारिश’ की संभावना है। इसी के मद्देनजर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया।
10 जिले ऑरेंज अलर्ट पर
All Schools will remain closed : क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के 10 जिले आज ऑरेंज अलर्ट पर हैं। इनमें पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे, सतारा, भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली और गोंदिया शामिल हैं। वहीं, मुंबई सहित अन्य जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है।
जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने शुक्रवार को पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे और सतारा शामिल हैं। वहीं, रायगढ़, रत्नागिरी और पुणे में अलग-अलग स्थानों पर रविवार तक ‘भारी से बहुत भारी’ बारिश होने की संभावना है।
बारिश के साथ तूफान आने की संभावना
All Schools will remain closed : इसके अलावा, ठाणे को रविवार तक येलो अलर्ट पर रखा गया है। महाराष्ट्र के अन्य जिलों में अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलदाना, चंद्रपुर, गढ़चिरौली गोंदिया, नागपुर, वाशिम शामिल हैं, जिन्हें रविवार तक ‘येलो’ अलर्ट पर रखा गया है। आईएमडी ने कहा कि इन क्षेत्रों में बिजली गिरने, तेज हवाओं और अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ तूफान आने की संभावना है।


Facebook


