‘स्क्रॉल डॉट इन’ की पत्रकार वैष्णवी राठौर को पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा आईपीआई पुरस्कार
'स्क्रॉल डॉट इन' की पत्रकार वैष्णवी राठौर को पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा आईपीआई पुरस्कार
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) पत्रकार वैष्णवी राठौर को पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रेस संस्थान (आईपीआई)-इंडिया पुरस्कार, 2025 के लिए चुना गया है।
‘स्क्रॉल डॉट इन’ की पत्रकार राठौर को ग्रेट निकोबार बंदरगाह परियोजना और द्वीपसमूह के अद्वितीय पारिस्थितिकी तंत्र पर इसके प्रभाव पर उनके काम के मद्देनजर इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
इस पुरस्कार में दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक ट्रॉफी और एक प्रशस्ति पत्र शामिल है।
यह चयन उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश मदन बी लोकुर की अध्यक्षता में संपादकों की एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा किया गया है।
जूरी के सदस्यों में आईपीआई-इंडिया के अध्यक्ष एवं मलयाला मनोरमा के निदेशक रियाद मैथ्यू; प्रख्यात स्तंभकार शोभा डे; और समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के प्रधान संपादक विजय जोशी शामिल थे।
वर्ष 2003 में स्थापित इस पुरस्कार को अब तक प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 21 मीडिया संगठनों और पत्रकारों को प्रदान किया जा चुका है।
भाषा रविकांत दिलीप
दिलीप

Facebook



