Jyoti Maurya News: करप्शन के चार्जेस से भी मुक्त हुई SDM ज्योति मौर्या, अब मिली राहत
Jyoti Maurya News: करप्शन के चार्जेस से भी मुक्त हुई SDM ज्योति मौर्या, अब मिली राहत
प्रयागराज। Jyoti Maurya News इन दिनों उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य सुर्खियों में छाई हुई है। उनके पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया है कि ज्योति एसडीएम बनने के बाद उससे नाता तोड़कर किसी और के साथ चली गई। लेकिन अब इस मामले में अच्छी खबर सामने आ रही है। फैमिली ड्रामे के नाटकीय अंत के बाद अब SDM ज्योति मौर्या को एक Good News मिली है। जानकारी के अनुसर अपने उपर लगे सारे करप्शन के चार्जेस से भी मुक्त हो गई है।
Jyoti Maurya News आपको बता दें कि ज्योति मोर्य के पति आलोक मोर्य ने उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। हालंकि अपने लगाए हुए आरोप को बाद में वापस ले लिया था। इस मामले की जांच में ज्योति मौर्या के खिलाफ भ्रष्टाचार के कोई सबूत नहीं मिले हैं। जिसके बाद अब वो करप्शन के चार्जेस से भी मुक्त हो गई है।
Read More: पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी जान का खतरा बताया, एसीबी अदालत को लिखा पत्र
बता दें कि पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्य और पति आलोक मौर्य के संबंधों में दरार आ गई थी। आलोक ने ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया था। ज्योति मौर्या ने पति आलोक कुमार मौर्या और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का धूमनगंज थाने में केस दर्ज करा रखा है। दोनों के बीच विवाद का मामला सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ।

Facebook



