SDM Transfer List Today: एक झटके में हुआ 100 से अधिक प्रशासनिक अफसरों का तबादला, बदले गए 10 से अधिक SDM
SDM Transfer List Today: एक झटके में हुआ 100 से अधिक प्रशासनिक अफसरों का तबादला, बदले गए 10 से अधिक SDM
12 लाख से ज्यादा आय वालों को कितना देना होगा टैक्स? यहां समझें आय के हिसाब से पूरा गणित https://www.ibc24.in/budget-2025/tax-calculator-2025-on-new-regime-2924187.html/amp
- 113 RAS के तबादले
- 53 IAS के तबादले
- 24 IPS के तबादले
जयपुर: SDM Transfer List Today प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में लगातार अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले का दौर जारी है। तबादले की इस कड़ी में सरकार ने एक बार फिर बड़ी संख्या में राज्य सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 113 RAS अफसरों का नाम शामिल है।
SDM Transfer List Today तबादले के आदेश कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। बता दें कि अशोक गहलोत सरकार के राज्य में बने जिलों को लेकर और संभागों को लेकर राज्य सरकार के फैसले के बाद सरकारी स्तर पर पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है।

Facebook



