अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े धन शोधन मामले में यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर छापेमारी

अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े धन शोधन मामले में यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर छापेमारी

अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े धन शोधन मामले में यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर छापेमारी
Modified Date: January 5, 2026 / 09:29 pm IST
Published Date: January 5, 2026 9:29 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने “अवैध” ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े धन शोधन मामले में उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अनुराग द्विवेदी से जुड़े कई ठिकानों पर तलाशी ली और इस दौरान दो लग्जरी कार जब्त कीं। ईडी अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने गत 31 दिसंबर और एक जनवरी को दिल्ली, मुंबई, सूरत, लखनऊ और वाराणसी में द्विवेदी से जुड़े नौ परिसर पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि इस दौरान द्विवेदी की एक लैंड रोवर डिफेंडर और एक बीएमडब्ल्यू जेड4 कार जब्त की।

ईडी ने इस मामले में दिसंबर 2025 के तीसरे सप्ताह में पहले दौर की छापेमारी की थी और चार महंगी कार (लम्बोर्गिनी उरुस, मर्सिडीज, फोर्ड एंडेवर और थार) तथा 20 लाख रुपये की नकदी जब्त की थी।

 ⁠

केंद्रीय एजेंसी के मुताबिक, द्विवेदी फिलहाल दुबई में रह रहा है और बार-बार समन जारी किए जाने के बावजूद वह उसके सामने पेश होने में “नाकाम” रहा है।

धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दायर ईडी का मामला पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से धोखाधड़ी, जालसाजी और अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों के आरोपों में दर्ज प्राथमिकी से उपजा है।

आरोप है कि द्विवेदी ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से संचालित अवैध सट्टेबाजी मंचों को सक्रिय रूप से बढ़ावा दिया और हवाला चैनल तथा बिचौलियों के खातों के माध्यम से “अपराध की कमाई” हासिल की।

ईडी के अनुसार, द्विवेदी ने इसी कमाई से दुबई में अचल संपत्तियां भी खरीदीं।

जांच एजेंसी ने कहा कि तलाशी के दौरान जब्त की गई सामग्री से पता चलता है कि द्विवेदी ने हवाला चैनल के माध्यम से दुबई में रियल एस्टेट में निवेश किया था।

ईडी ने बताया कि उसने तीन करोड़ रुपये मूल्य की सावधि जमा, बीमा पॉलिसी ​​और बैंक जमा राशि भी जब्त की है।

ईडी के मुताबिक, उसने पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी मंचों के संचालन के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर इस मामले की जांच शुरू की।

जांच एजेंसी के अनुसार, मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और ईडी ने अगस्त 2025 में कोलकाता की एक विशेष पीएमएलए अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। उसने मामले में 27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।

भाषा पारुल संतोष

संतोष


लेखक के बारे में