Secunderabad Crime News: गांजा नहीं बल्कि गांजे वाले चॉकलेट के तस्करी.. पुलिस ने रेलवे स्टेशन से बरामद किया डेढ़ किलो से ज्यादा, भाग गए तस्कर
सुजातानगर मंडल में अन्नपूर्णा बेकरी के निकट जांच के दौरान, सुबह 8 बजे पुलिस ने एक कंटेनर लॉरी को रोका जो कोठागुडेम से खम्मम की ओर जा रही थी। कंटेनर की जाँच करने पर पुलिस को प्रतिबंधित गांजे के 96 पैकेट मिले।
Secunderabad Crime News || Image- ANI News File
- सिकंदराबाद स्टेशन से गांजा-युक्त चॉकलेट बरामद
- तस्कर पुलिस देखकर भाग निकले
- 499 किलो गांजा तस्करी रैकेट का खुलासा
Secunderabad Crime News: हैदराबाद: तेलंगाना पुलिस ने मंगलवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर 1.6 किलोग्राम गांजा-युक्त चॉकलेट जब्त करने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि, एसटीएफ टीम को देखकर आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।
आबकारी अधिकारी के अनुसार, “एसटीएफ पुलिस टीम ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर छापा मारा और 1.600 किलोग्राम गांजा-युक्त चॉकलेट जब्त की। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। जब्त गांजा चॉकलेट को सिकंदराबाद आबकारी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। आगे की जांच जारी है।”
The STF-D team led by CI Nagaraju seized 1.6 kg of #cannabis #chocolates from a suspicious bag on Platform 10 at #Secunderabad Railway station.
The suspect fled on seeing #excise officials. #Contraband handed over to Secunderabad Excise Station.
#Hyderabad… pic.twitter.com/k32KP1U8tK
— NewsMeter (@NewsMeter_In) October 14, 2025
2.50 करोड़ रुपये कीमत का गांजा भी जब्त
Secunderabad Crime News: इस मामले से अलग सोमवार को तेलंगाना पुलिस ने एक बड़े गांजा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया और 499 किलोग्राम गांजा जब्त किया। जब्त गांजे का अनुमानित मूल्य 2,50,00,000 रुपये (दो करोड़ पचास लाख रुपये) है।
भद्राद्री कोठागुडेम के पुलिस अधीक्षक के बताया, उन्हें दिन में मिली विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। महाराष्ट्र और कर्नाटक के दो व्यक्ति एक कंटेनर ट्रक में अवैध रूप से गांजा ले जा रहे थे। यह रास्ता भद्राचलम से कोठागुडेम-खम्मम होते हुए जयपुर, राजस्थान का था। लिहाजा, सीसीएस पुलिस और सुजातानगर की उप-निरीक्षक रमा देवी ने संयुक्त वाहन जांच अभियान शुरू किया।
सुजातानगर मंडल में अन्नपूर्णा बेकरी के निकट जांच के दौरान, सुबह 8 बजे पुलिस ने एक कंटेनर लॉरी को रोका जो कोठागुडेम से खम्मम की ओर जा रही थी।
कंटेनर की जाँच करने पर पुलिस को प्रतिबंधित गांजे के 96 पैकेट मिले। कुल ज़ब्त गांजा 499 किलोग्राम है, जिसका अनुमानित बाज़ार मूल्य 2,50,00,000 रुपये (दो करोड़ पचास लाख रुपये) है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार किये गये लोग लम्बे समय से गांजा के कारोबार में संलिप्त हैं।

Facebook



