गणतंत्र दिवस से पहले श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई

गणतंत्र दिवस से पहले श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई

गणतंत्र दिवस से पहले श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई
Modified Date: January 21, 2026 / 05:33 pm IST
Published Date: January 21, 2026 5:33 pm IST

श्रीनगर, 21 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस से पहले श्रीनगर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच तेज कर दी गई है।

बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के तहत, पुलिस कर्मियों को शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है।

 ⁠

अधिकारियों के अनुसार, विशेष चौकियां और गश्त की व्यवस्था की गई है। चौकियों पर वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि रात में गश्त और औचक निरीक्षण भी किए जा रहे हैं ताकि सतर्कता बनाए रखी जा सके और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने के किसी भी प्रयास को रोका जा सके।

इसके अलावा, संवेदनशील क्षेत्रों में खासकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए और अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व्यक्तिगत रूप से इन व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं ताकि सुरक्षा योजना का प्रभावी व सुचारू रूप से पालन हो सके।

पुलिस ने जांच और सत्यापन प्रक्रियाओं के दौरान आम जनता से सहयोग की अपील की है और निवासियों से अनुरोध किया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी सबसे नजदीकी पुलिस थाने या पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें।

भाषा जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में