जम्मू कश्मीर के पुलवामा व शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आईईडी निष्क्रिय किये

जम्मू कश्मीर के पुलवामा व शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आईईडी निष्क्रिय किये

जम्मू कश्मीर के पुलवामा व शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आईईडी निष्क्रिय किये
Modified Date: February 18, 2025 / 04:40 pm IST
Published Date: February 18, 2025 4:40 pm IST

श्रीनगर, 18 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के शोपियां व पुलवामा जिलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने दो इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना के एक संयुक्त गश्ती दल ने शोपियां के जैनापोरा इलाके में चित्रगाम के लिंक रोड पर आतंकवादियों द्वारा रखा गया संदिग्ध प्रेशर कुकर आईईडी देखा।

उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।

 ⁠

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने पुलवामा के त्राल इलाके के पिंगलिश में सड़क किनारे एक प्रेशर कुकर में रखे गए संदिग्ध आईईडी का भी पता लगाया।

उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया।

अधिकारियों ने कहा कि आईईडी का समय पर पता लगाने से क्षेत्र में नागरिकों या सुरक्षा बलों को किसी भी संभावित नुकसान से बचा लिया गया।

भाषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में