Jammu Kashmir Encounter: सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर
Jammu Kashmir Encounter: सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर
Jammu and Kashmir Terror Attack
बारामूला: Jammu Kashmir Encounter जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें सुरक्षाबलों उरी सेक्टर में LOC के पास दो आतंकवादी को ढेर किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। तभी सुरक्षाबलों ने उनके इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया।
Jammu Kashmir Encounter आपको बता दें कि इससे पहले 19 जून को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को ढेर किया था। जिसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है। बता दे कि रविवार रात जिले के अरागाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।
बता दें कि 9 जून को जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया था। घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर फायरिंग की थी, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी।

Facebook



