जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया

  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 03:59 PM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 03:59 PM IST

श्रीनगर, 18 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का पता लगाकर एक बड़ी घटना को टाल दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, शोपियां जिले के हब्दीपोरा में गश्ती दल ने सड़क किनारे एक संदिग्ध वस्तु देखी, जो आईईडी निकली।

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटक को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेज दिया गया है।

हाल के दिनों में यह दूसरी घटना है, जब सुरक्षाबलों ने आईईडी का पता लगाया है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने सोमवार को कुलगाम जिले में इसी तरह का एक उपकरण निष्क्रिय किया था।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप