नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की गोली लगने से मौत

नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की गोली लगने से मौत

नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की गोली लगने से मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: March 3, 2021 8:02 am IST

नोएडा, तीन मार्च (भाषा) नोएडा में थाना बिसरख क्षेत्र के एक सोसाइटी में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया, ‘‘पंचशील ग्रीन- प्रथम सोसायटी में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात मदन पाल मंगलवार रात को सोसाइटी में ड्यूटी पर तैनात थे और बुधवार सुबह वह लहूलुहान हालत में मिले। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि मदन पाल की लाइसेंसी बंदूक से दुर्घटनावश अचानक गोली चल गई, जिसकी वजह से वह घायल हो गए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई। मामले में जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

भाषा सं पवनेश सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में