ब्रह्मपुर (ओडिशा), 21 अगस्त (भाषा) ओडिशा के ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार के पास छात्रों तथा बाहरी लोगों के बीच झड़प में पत्रकारिता और जनसंचार के द्वितीय वर्ष के एक छात्र के घायल हो जाने से संस्थान में बृहस्पतिवार को तनाव व्याप्त हो गया।
बताया जा रहा है कि बुधवार शाम परिसर में छात्रों द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘नुआखाई’ में कुछ छात्रों द्वारा बाहरी लोगों की मौजूदगी का विरोध किए जाने से यहां हिंसा भड़क गई। मामला इतना बिगड़ गया कि प्रवेश द्वार के पास हाथापाई हो गई।
विश्वविद्यालय प्राधिकारियों ने कार्यक्रम को तुरंत रोक दिया और बाहरी लोगों को परिसर खाली करने का आदेश दिया।
इस घटना पर बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस की छात्र शाखाओं ने हमले में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
सनाखेमुंडी के कांग्रेस विधायक रमेश चंद्र जेना ने बुधवार रात गोपालपुर थाने के सामने धरना दिया और इसमें कई छात्र भी शामिल हुए, जिन्होंने हमलावरों के खिलाफ त्वरित पुलिस कार्रवाई की मांग की।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है और शाम पांच बजे के बाद बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।
परिसर में प्रवेश के लिए छात्रों के लिए पहचान पत्र रखना अनिवार्य किया जाएगा।
ये निर्णय कुलपति गीतांजलि दास की अध्यक्षता वाली विश्वविद्यालय की अनुशासन समिति द्वारा लिए गए।
ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सरवण विवेक एम. ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर उन्होंने परिसर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया है।
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र