बिहार के राजगीर में आयुध फैक्टरी को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा कड़ी की गयी

बिहार के राजगीर में आयुध फैक्टरी को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा कड़ी की गयी

बिहार के राजगीर में आयुध फैक्टरी को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा कड़ी की गयी
Modified Date: December 8, 2025 / 07:08 pm IST
Published Date: December 8, 2025 7:08 pm IST

राजगीर, आठ दिसंबर (भाषा) बिहार के नालंदा जिले में आयुध फैक्टरी को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बताया गया कि तमिलनाडु से भेजे गए और पाकिस्तानी एजेंसियों का संदर्भ रखने वाले इस ईमेल के बाद आयुध फैक्टरी परिसर में सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

राजगीर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुनील कुमार सिंह ने कहा, “ईमेल में उल्लेख था कि राजगीर में आयुध फैक्टरी के अंदर विस्फोटक लगाए गए हैं। सूचना मिलते ही परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई और बम निरोधक दस्ते तथा स्वान दस्ते को तलाशी में लगाया गया। तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि यह धमकी भरा ईमेल रविवार देर रात आयुध फैक्टरी के आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजा गया था।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर प्रकोष्ठ को जांच में लगाया गया है।

भाषा कैलाश राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में