म्यांमा से दो कश्मीरी युवकों को वापस लाने के लिए उमर अब्दुल्ला से हस्तक्षेप की मांग
म्यांमा से दो कश्मीरी युवकों को वापस लाने के लिए उमर अब्दुल्ला से हस्तक्षेप की मांग
जम्मू, चार मार्च (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के विधायक रियाज अहमद खान ने म्यांमा में हिरासत में लिए गए दो कश्मीरी युवकों को वापस लाने के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अहमद खान ने सदन का ध्यान अपने शांगस-अनंतनाग पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से दो कश्मीरी युवकों को म्यांमा तटरक्षक बल द्वारा हिरासत में लिए जाने के तात्कालिक मामले की ओर आकर्षित करते हुए व्यवस्था का प्रश्न उठाया।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक ने सदन में कहा, ‘‘सत्र के दौरान मुझे कई फोन कॉल आए। गोपालपुरा के इम्तियाज अहमद खान और एजाज अहमद खान ने मुझे बताया कि उनके बच्चों को एक निजी भर्ती कंपनी ने थाईलैंड भेजा था और बाद में उन्हें किसी दूसरी जगह भेज दिया गया। म्यांमा सीमा के निकट विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें अन्य भारतीयों के साथ म्यांमा तट रक्षक बल द्वारा हिरासत में लिया गया था।’’
विधायक ने कहा कि उन्होंने एक सूचनात्मक मुद्दा उठाया था और सरकार को इसकी जानकारी दी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘गोपालपुरा शांगस के दो लड़के – अदनान खान और नवीद खान वर्तमान में म्यांमा तट रक्षक बल की हिरासत में हैं। उन्हें वापस लाने की जरूरत है।’’
खान ने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करता हूं। मैंने पहले भी यह मुद्दा उठाया है।’’
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप

Facebook



