प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से भागकर चार बच्चों के साथ भारत आई थी सीमा, ऐसे हुई थी सचिन से दोस्ती

प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से भागकर चार बच्चों के साथ भारत आई थी सीमा, ऐसे हुई थी सचिन से दोस्ती! Pakistani Seema Haider Love Story

प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से भागकर चार बच्चों के साथ भारत आई थी सीमा, ऐसे हुई थी सचिन से दोस्ती

Seema haider latest update

Modified Date: July 12, 2023 / 02:18 pm IST
Published Date: July 12, 2023 2:16 pm IST

नई दिल्ली। Pakistani Seema Haider Love Story हाल ही में एसडीएम ज्योति मौर्य और पति आलोक मौर्य के बीच विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। जिसके बाद अब सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी की खबर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर अपने हिंदुस्तानी प्रेमी सचिन के साथ रहने के लिए अपने बच्चों को लेकर भारत आ गई।

Read More: भाजपा नेत्री ने आदिवासी भाई-बहन को बंधक बनाकर पीटा, वारदात को अंजाम देकर हुई फरार 

Pakistani Seema Haider Love Story दरअसल, सीमा हैदर अपने प्रेमी के साथ रहने अपने चार बच्चों के साथ 13 मई को पाकिस्तान से भारत आई थी। जिसके बाद उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस दौरान सचिन उनके साथ रह रहा था, तभी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट से जमानत पर रिहा भी कर दिया। जब ये बात उनके पति गुलाम हैदर को पता चला तो अपनी पत्नी और बच्चों को वापस पाकिस्तान बुलाने की गुहार लगाई। सीमा का एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें वो कहती नजर आई कि उसकी शादी जबरदस्ती गुलाम से करवाई गई थी, लेकिन बात कुछ और ही निकली।

 ⁠

Read More: CG News: फिर सुर्खियों में आया स्वामीआत्मानंद स्कूल, परिसर में बच्चों से करवाया जा रहा था ऐसा काम 

घर वालों के खिलाफ गुलाम से रचाई थी शादी

आपको बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान के खैरपुर की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि उनका परिवार बेहद ही गरीब था। घर में बस सीमा के पिता, एक भाई और एक बहन थी। साल 2014 में एक रॉन्ग नंबर के जरिए गुलाम और सीमा की दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। अब दोनों ने शादी करने का सोचा लेकिन घर वालों ने दोनों की शादी को मंजूर नहीं किया। जिसके बाद सीमा ने भागकर गुलाम से शादी की। जब लोगों को पता चला कि गुलाम और सीमा ने इस तरह घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की है तो इस पर पंचायत रखी गई।

Read More: लद्दाख बॉर्डर में शहीद हुए सेना जवान की पार्थिव देह पहुंचा जबलपुर, जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर 

गुलाम सिंध प्रांत के ही जकोकाबाद का रहने वाला था और इस बात की जानकारी गांव वालों को लगी कि गुलाम ने घर वालों के खिलाफ अपनी मर्जी से शादी की। तो इसपर पंचायत रखी गई। बताया जा रहा है कि जहां गुलाम रहता है उस गांव में लड़की को भगाकर शादी करना एक गुनाह है। तो इसके लिए गुलाम को जुर्माना देना पड़ा। फिर साल 2015 में सीमा ने गुलाम से जिद की कि वह कराची शहर में रहना चाहती है। गुलाम भी उसकी बात मान गया और दोनों कराची जाकर एक किराए के मकान में रहने लगे।

Read More: Jabalpur News: उफनती नर्मदा में जान का जोखिम.. देशी नाव के सहारे डरावना सफर कर रहे लोग, कभी भी हो सकता है हादसा

पबजी खेलते हुए दोनों में हुआ प्यार

दरअसल, पाकिस्तान की रहने वाली सीमा और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रहने वाले सचिन के बीच पबजी गेम खेलते हुए दोस्ती हुई थी, जिसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई। सीमा के चार बच्चे हैं और उसका पति दुबई में रहता है। सचिन से मिलने के लिए सीमा पहले दुबई पहुंची और फिर नेपाल के रास्ते उसने भारत में प्रवेश किया। इस बात की भनक जब ग्रेटर नोएडा पुलिस को लगी तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Read more: जेल में सजा काट रहे कारोबारी की बढ़ी मुश्किलें! पूर्व प्रेमिका ने इस मामले में दर्ज कराई शिकायत

सीमा और सचिन ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की है। सीमा का कहना है कि उसका पहले पति से तलाक हो चुका है, हालांकि उसके पति गुलाम हैदर ने इस बात से इनकार किया है। उसका कहना है कि दोनों के बीच कोई लिखित तलाक नहीं हुआ है। उसने सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग की है।

Read More: हंगामे के बीच वित्त मंत्री ने पेश किया 26 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, सदन की कार्यवाही जारी 

अब यहां सचिन के साथ कोर्ट मैरिज करेगी। उसने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उसे पाकिस्तान वापस न भेजा जाए। क्योंकि अगर वो पाकिस्तान गई तो उसे वहां मार डाला जाएगा। अब वह हमेशा के लिए सचिन के साथ ही रहना चाहती है। वह भारत में ही मरना पसंद करेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।