Seema Haider News: सनातनी बनीं सीमा हैदर..? कृष्ण जन्माष्टमी पर धर्मगुरु रोहित गोपाल से ली गुरु दीक्षा, किया हवन-पूजन
Seema Haider News सनातनी बनीं सीमा हैदर..? कृष्ण जन्माष्टमी पर धर्मगुरु रोहित गोपाल से ली गुरु दीक्षा, किया हवन-पूजन
Seema Haider News
Seema Haider News: नई दिल्ली। पबजी वाली मोहब्बत के लिए अपने वतन छोड़ भारत आने वाली सीमा हैदर को लेकर रोजाना नए तथ्य सामने आ रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर सीमा हैदर चर्चा में है। पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर इस समय भारतीय संस्कृत में रमी हुई नजर आ रही है। वह हिंदू त्योहारों को बड़े ही धूम-धाम के साथ मना रही हैं।
सीमा हैदर अब सनातनी बनीं?
धर्मगुरु श्री श्री रोहित गोपाल की मौजूदगी में आज सीमा हैदर को गुरु दीक्षा दी गई, हवन और पूजा भी हुई. pic.twitter.com/N2qqr05g1Q
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 7, 2023
सीमा हैदर का अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी मना रही हैं। कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान सीमा हैदर ने हवन किया। हवन में आहुति दी। इसके साथ ही भगवान श्री कृष्ण की आरती भी की। इस दौरान जय श्री राम, जय श्री कृष्ण के नारे से सचिन मीणा और सीमा हैदर का घर गूंज उठा।
वायरल हो रहे वीडियो में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह भी नजर आए। धर्मगुरु श्री रोहित गोपाल की मौजूदगी में सीमा हैदर सनातनी बनीं। उन्होंने धर्मगुरु रोहित गोपाल से दीक्षा भी ली। सीमा के बच्चे भी आरती और हवन में शामिल हुए। जन्माष्टमी के मौके पर सचिन मीणा ने सीमा हैदर को गिफ्ट दिया। सचिन ने सीमा को चांदी की राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट की है।

Facebook



