Seema Haider News: सचिन के घर गूंजी किलकारी, ‘पाकिस्तानी भाभी’ ने नन्ही बच्ची को दिया जन्म, सोमवार को अस्पताल में हुई ​थी भर्ती

Seema Haider Again Becomes Mother: सचिन के घर गूंजी किलकारी, 'पाकिस्तानी भाभी' ने नन्ही बच्ची को दिया जन्म, सोमवार को अस्पताल में हुई ​थी भर्ती

Seema Haider News: सचिन के घर गूंजी किलकारी, ‘पाकिस्तानी भाभी’ ने नन्ही बच्ची को दिया जन्म, सोमवार को अस्पताल में हुई ​थी भर्ती

Seema Haider News | Photo Credit: IBC24 Customize

Modified Date: March 18, 2025 / 10:11 am IST
Published Date: March 18, 2025 10:11 am IST
HIGHLIGHTS
  • सीमा हैदर ने 18 मार्च को पांचवीं बार एक बेटी को जन्म दिया।
  • सीमा की भारत आने की कहानी पबजी गेम से शुरू हुई थी, जहां उसने सचिन से दोस्ती की थी।
  • दिसंबर में सीमा और सचिन ने सोशल मीडिया पर गर्भवती होने की खुशखबरी दी थी।

नई दिल्ली: Seema Haider Again Becomes Mother पाकिस्तान से भाग कर भारत आई पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है। सीमा हैदर पांचवी बार मां बन गई है। यह बच्चा सीमा और सचिम मीणा का है। जानकारी के अनुसार, सीमा हैदर मंगलवार 18 मार्च को सुबह ग्रेटर नोएडा के कृष्णा लाइफ लाइन अस्पताल में बच्ची को जन्म दी है। बताया जा रहा है कि वे सोमवार को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी।

Read More: Bihar Crime: अंधविश्वास ने फिर ले ली पति-पत्नी की जान, बीमार पड़ा तो लगाया जादू-टोना करने का आरोप, सुनसान जगह पर ले जाकर कर दी हत्या 

दो साल पहले पाकिस्तान से आई थी भारत

Seema Haider Again Becomes Mother करीब दो साल पहले पाकिस्तान से अपनी चार बच्चों के साथ सीमा ने दुबई और नेपाल के रास्ते भारत की सीमा पार की थी। हालांकि, इस समय तक उसे भारतीय नागरिकता नहीं मिल पाई है, लेकिन उसकी कहानी लंबे समय तक सुर्खियों में बनी रही।

 ⁠

Read More: Nagpur Violence: अचानक इस बात की उड़ी अफवाह.. देखते ही देखते भड़क गई हिंसा, दुकानों में तोड़फोड़ और पथराव, कई लोग गिरफ्तार 

PUBG से हुई थी प्रेम कहानी की शुरुआत

मालूम हो कि रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा के साथ पबजी खेलते-खेलते सीमा हैदर को प्यार हो गया था। बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई। जिसके बाद सीमा अपने पति को छोड़कर बच्चों के साथ सचिन के पास रहने के लिए भारत आ गई।

Read More: PM Internship Scheme: युवाओं को देश की बड़ी कंपनियों में ट्रेनिंग का मौका, हर महीने मिलेगा इतना पैसा, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

दिसंबर में दी थी गुड न्यूज

सीमा और सचिन ने पिछले साल दिसंबर के महीने में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में सीमा के गर्भवती होनी की जानकारी दी गई थी। दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे थे। वीडियो में हैदर प्रेग्नेंसी किट दिखाते हुए सचिन को पिता बनने की खुशखबरी दे रही थीं। जिसके बाद सचिन सीमा को गले लगा लेता है। तब सीमा ने बताया था कि वह सात महीने की गर्भवती है। जल्द ही उनके घर किलकारी गूंजने वाली है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।