सीमा- सचिन की बिगड़ी तबीयत, घर पर ही चल रहा इलाज, कल ही मीडिया से की थी बात

Seema Haider Sachin Meeni health update! सीमा- सचिन की बिगड़ी तबीयत, घर पर ही चल रहा इलाज, कल ही मीडिया से की थी बात!

  •  
  • Publish Date - July 22, 2023 / 01:36 PM IST,
    Updated On - July 22, 2023 / 01:36 PM IST

Seema Haider Latest Video Viral

नई दिल्ली। Seema Haider Sachin Meeni health update  इन दिनों देश में सीमा हैदर और सचिन मीणी की प्रेमी कहानी काफी चर्चा में है। इसी बीच उनसे जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि सीमा हैदर और सचिन की त​बियत बिगड़ गई है। दोनों का घर पर ही इलाज जारी है। उन्हें घर में ग्लूकोज की बोतल चढ़ाया जा रहा है।

Read More: CAG Report: छत्तीसगढ़ सरकार ने चावल वितरण में की कटौती, 31 लाख परिवारों को नहीं मिला अतिरिक्त चावल

Seema Haider Sachin Meeni health update जांच के बीच शनिवार को सीमा और सचिन के वकील ने उसके रबूपुरा स्थित घर पर पहुंच कर दोनों से मुलाकात की। सीमा और सचिन से यूपी एटीएस की पूछताछ के बीच वकील के पहुंचने को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान सचिन भी साथ रहा।

Read More: Happy Birthday Ajit Pawar : पांच बार उप मुख्यमंत्री, 14वीं विधानसभा में तीन बार शपथ लेने का रिकॉर्ड, संघर्ष पूर्ण रही अजीत पवार की जिंदगी 

दोनों की तबीयत रात को बिगड़ी बता दें कि सीमा और सचिन दोनों से यूपी एटीएस पूछताछ कर चुकी है। इसके बाद जब दोनों घर पहुंचे तो पुलिस की मौजूदगी में कल दोनों ने मीडिया से बात की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें