इस मशहूर क्रिकेटर ने किया अडानी का बचाव, लिखा “गोरो से भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती”

इस मशहूर क्रिकेटर ने किया अडानी का बचाव, लिखा “गोरो से भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती”

Sehwag defended Adani

Modified Date: February 6, 2023 / 05:38 pm IST
Published Date: February 6, 2023 5:38 pm IST

Sehwag defended Adani: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी समूह मुसीबतों से घिर चुका हैं। कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं तो दुसरे तरफ देश में सियासत भी तेज हो चली हैं। आलम यह हैं की जेपीसी के गठन और जांच की मांग को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस संसद चलने नहीं दें रहा हैं। अडानी के इस मुद्दे ने देश को दो अलग-अलग धड़ो में बाँट दिया हैं। एक दक्षिणपंथी धड़ा जो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को देश के खिलाफ साजिश मान रहा हैं तो दूसरा वामपंथी धड़ा जो अडानी और केंद्र सरकार के मिलीभगत की बातें कह रहा हैं। वही इस विवाद में अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और तूफानी बलबाज वीरेंद्र सेहवाग भी कूद पड़े हैं। उन्होंने गौतम अडानी के बचाव में ट्वीट भी किया हैं।

भारतीयों के लिए वीजा नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इस तरह मिलेगा जल्द अपॉइंटमेंट, सरकार ने शुरू की ये खास सुविधा

Sehwag defended Adani: वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके कहा, “गोरों से इंडिया की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती। भारतीय बाजार को निशाना बनाना एक सोची समझी साजिश लगती है। कोशिश कितनी भी कर लें, लेकिन हमेशा की तरह भारत और मजबूत की निकलकर उभरेगा।” लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अडानी ग्रुप की टीम गुजरात जायंट्स टीम के कप्तान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 ⁠

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में निकली बंपर भर्ती, 11 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरा डिटेल

Sehwag defended Adani: वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ” भारत मजबूत ही है सर अडानी कमजोर हुआ है बस।” एक अन्य यूजर ने लिखा, ” सर आपकी बैटिंग में बड़ी धार है पर आप चमचे हो।” एक अन्य यूजर ने गौतम अडानी की फोटो शेयर की और लिखा, “हौसला मत टूटने देना इस महामानव का।” एक यूजर ने लिखा, “अपना सारा पैसा अडानी ग्रुप के शेयर में लगा के गोरों को जवाब दो भाई। मोटिवेशनल 4 लाइंस लिखने से कुछ नहीं होगा।” एक अन्य यूजर ने सवाल किया, “सरजी आपे कितने शेयर हैं अडानी ग्रुप में।”

भारतीयों के लिए वीजा नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इस तरह मिलेगा जल्द अपॉइंटमेंट, सरकार ने शुरू की ये खास सुविधा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown