आत्मनिर्भरता, स्वच्छ ऊर्जा और स्वदेशी रक्षा विकसित भारत की कुंजी : भजनलाल शर्मा

आत्मनिर्भरता, स्वच्छ ऊर्जा और स्वदेशी रक्षा विकसित भारत की कुंजी : भजनलाल शर्मा

आत्मनिर्भरता, स्वच्छ ऊर्जा और स्वदेशी रक्षा विकसित भारत की कुंजी : भजनलाल शर्मा
Modified Date: August 15, 2025 / 11:44 am IST
Published Date: August 15, 2025 11:44 am IST

जोधपुर, 15 अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि भारत का विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य प्रमुख क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता हासिल करना, स्वच्छ ऊर्जा का विस्तार करना और स्वदेशी रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देना है।

उन्होंने नागरिकों से देश के विकास में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया।

जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, राज्य पुलिस, आरएसी, एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियों की सलामी ली और भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से तिरंगे पर पुष्प वर्षा देखी।

 ⁠

शर्मा ने कहा कि ‘आज का दिन ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों को याद करने का है।’

उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके सपनों को अपना संकल्प बनाकर उन्हें पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और आत्मनिर्भरता की एक नई कहानी लिखने की ओर अग्रसर है।’

स्वतंत्रता संग्राम में खादी की भूमिका का उल्लेख करते हुए, शर्मा ने कहा कि यह विकसित भारत के विचार को प्रेरित करती रही है।

उन्होंने कहा, ‘जब प्रत्येक नागरिक आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लेगा, तो पूरा देश आत्मनिर्भर बन जाएगा।’

मुख्यमंत्री ने उद्योगों और घरों को ऊर्जा प्रदान करने में सौर पार्कों और पवन ऊर्जा फार्मों से प्राप्त स्वच्छ ऊर्जा के महत्व पर ज़ोर दिया और ‘स्वदेशी’ सिद्धांत के तहत स्थानीय संसाधनों को बढ़ावा देने और उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

रक्षा तैयारियों पर, शर्मा ने कहा, ‘रक्षा में आत्मनिर्भरता हमारी ताकत का प्रतीक है। हम मेक इन इंडिया के तहत स्वदेशी युद्धपोत और हथियार बना रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर इस संकल्प का एक जीवंत उदाहरण है।’

उन्होंने आगे कहा कि भारत सुरक्षा या सम्मान से समझौता नहीं करेगा और आतंकवाद का कड़ा जवाब देगा।

राज्य भर में, जिलों में आधिकारिक समारोहों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

जयपुर में, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सत्तारूढ़ दल की ओर से बड़ी चौपड़ पर तिरंगा फहराया।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कोटपूतली के राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया।

कांग्रेस नेताओं ने भी बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण किया।

भाषा कुंज

मनीषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में