कांग्रेस को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा, ट्वीट कर कहा- ईमानदार व्यक्ति कभी भी क्रोध और झूठ को नहीं करेगा बर्दाश्त

ईमानदार व्यक्ति कभी भी क्रोध और झूठ को नहीं करेगा बर्दाश्त! Senior Congress Leader From Chandigarh Pardeep Chhabra Quits Party

कांग्रेस को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा, ट्वीट कर कहा- ईमानदार व्यक्ति कभी भी क्रोध और झूठ को नहीं करेगा बर्दाश्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: August 6, 2021 7:29 pm IST

चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप छाबड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की शुक्रवार को घोषणा की। उनका पार्टी की चंडीगढ़ इकाई के मौजूदा अध्यक्ष के साथ टकराव रहा है। कांग्रेस की चंडीगढ़ इकाई ने उन्हें कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए नोटिस भेजा था, जिसके एक दिन बाद छाबड़ा ने इस्तीफे की घोषणा की। छाबड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘आज मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।’’

Read More: 23 अगस्त तक रहेगा लॉकडाउन, सार्वजनिक तौर पर पूजा-नमाज पर लगी पाबंदी, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘एक ईमानदार व्यक्ति कभी भी क्रोध और झूठ को बर्दाश्त नहीं करेगा। यह जानना कि कब छोड़ना है यह समझदारी है, ऐसा करना साहस है, सिर ऊंचा उठाकर चले जाना गरिमा है।’’

 ⁠

Read More: 16 बार बालाएं दिखा रही थी हुस्न का जलवा, रिजॉर्ट को बना लिया था डांस बार, छापेमारी में 31 गिरफ्तार

कांग्रेस ने इस साल फरवरी में छाबड़ा को हटाकर सुभाष चावला को पार्टी की चंडीगढ़ इकाई का प्रमुख बनाया था। पिछले कुछ हफ्तों में छाबड़ा यह आरोप लगाते हुए चावला पर निशाना साध रहे थे कि उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है और पार्टी की बैठकों में नहीं बुलाया जा रहा है। हालांकि, मंगलवार को छाबड़ा को पार्टी की एक बैठक के लिए निमंत्रण भेजा गया लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए उसमें शामिल हो पाने में असमर्थता जतायी।

Read More: ‘चावल तो दे रहे हैं’ ग्रामीणों की समस्या सुनकर बोले कांग्रेस विधायक, तो लोगों ने कलेक्टर-SP के सामने ही लगा दी क्लास!

शहर के कांग्रेस नेताओं को गत सप्ताह लिखे खुले पत्र में छाबड़ा ने आरोप लगाया था कि जो लोग तीन दशक से अधिक समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं उन्हें पार्टी की शहर इकाई द्वारा हाल में जारी पदाधिकारियों की सूची में नजरअंदाज किया गया। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि नव गठित समिति में महिलाओं को 30 प्रतिशत प्रतिनिधित्व क्यों नहीं दिया गया।

Read More: 16 बार बालाएं दिखा रही थी हुस्न का जलवा, रिजॉर्ट को बना लिया था डांस बार, छापेमारी में 31 गिरफ्तार


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"