भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकार सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक नियुक्त

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकार सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक नियुक्त

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 04:30 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 04:30 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ए वाई वी कृष्णा और एन वेणुगोपाल को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है।

आदेश में कहा गया है कि असम-मेघालय कैडर के 1995 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी कृष्णा, वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत हैं।

इसमें कहा गया है कि उन्हें सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक के रूप में जांच एजेंसी में शामिल किया गया है और उनका कार्यकाल छह अगस्त 2028 तक रहेगा ।

कृष्णा के समकालीन वेणुगोपाल (हिमाचल प्रदेश कैडर) वर्तमान में सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

एक अन्य आदेश में कहा गया कि उन्हें 24 मई 2027 तक के कार्यकाल के लिए सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है।

भाषा रंजन नरेश

नरेश