वरिष्ठ पत्रकार जी शेखरन नायर का निधन हो गया |

वरिष्ठ पत्रकार जी शेखरन नायर का निधन हो गया

वरिष्ठ पत्रकार जी शेखरन नायर का निधन हो गया

:   Modified Date:  February 11, 2023 / 03:43 PM IST, Published Date : February 11, 2023/3:43 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 11 फरवरी (भाषा) वरिष्ठ पत्रकार और ‘मातृभूमि’ दैनिक के पूर्व तिरुवनंतपुरम ब्यूरो प्रमुख जी शेखर नायर का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वह 75 साल के थे और कुछ समय से उनका हृदय रोग का इलाज चल रहा था।

उनके परिवार में पत्नी और दो संतानें हैं।

नायर 1980 के दशक में मातृभूमि से जुड़े थे और उन्होंने वहां कई वर्षों तक डेस्क पर एवं विभिन्न ब्यूरो में काम किया था।

अपनी खोजी रिपोर्ट और राजनीतिक लेखन को लेकर चर्चित नायर ने स्वास्थ्य, मोटर वाहन, आवास बोर्ड समेत विभिन्न सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार को लेकर कई खबरें लिखीं जिन्होंने लोगों का ध्यान खींचा।

उन्हें तीन दशक के करियर में तीन राज्य मीडिया पुरस्कारों समेत 30 से अधिक सम्मानों से सम्मानित किया गया।

केरल विधानसभा ने हाल में उन्हें सदन के सत्रों की रिपोर्टिंग में 25 साल पूरा करने पर सम्मानित किया था।

वह तिरुवनंतपुरम प्रेस क्लब एवं केरल जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारी भी रहे थे।

नायर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राजनीतिक एवं सामाजिक मुद्दों पर उनकी खबरों ने लोगों का ध्यान खींचा एवं समाज पर असर डाला।

विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि एक समय नायर तिरुवनंतपुरम में मातृभूमि का चेहरा थे और उन्होंने पत्रकारिता में न केवल शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि एक अलग पहचान भी बनायी।

विधानसभा अध्यक्ष ए एन शमसीर ने उन्हें सामाजिक प्रतिबद्धता वाला पत्रकार बताया।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)